GMCH STORIES

मोशन एजुकेशन ने फिर लहराया सफलता का परचम

( Read 793 Times)

26 Apr 24
Share |
Print This Page
मोशन एजुकेशन ने फिर लहराया सफलता का परचम

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन्स-2024 के परिणाम में मोशन एजुकेशन ने फिर सफलता का परचम लहराया है।  

मोशन एजुकेशन के फाउंडर और सीईओ नितिन विजय ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जारी जेईई मेन्स के परिणाम में मोशन एजुकेशन के स्टूडेंट्स ने एक बार फिर श्रेष्ठता साबित की है। मोशन के 10 हजार 132 विद्यार्थियों ने जेईई मेन्स एग्जाम दिया था। इसमें से 6 हजार 891 का चयन जेईई एडवांस के लिए हुआ है। इस प्रकार मोशन का सलेक्शन रेशियो 68.01 रहा। दूसरी ओर राष्ट्रीय स्तर पर यह सलेक्शन रशियो केवल 17.68 प्रतिशत रहा है। 
जनरल और ओबीसी केटेगिरी के टॉप एक हजार में 44 मोशनाइट्स हैं। इनमें विशारद श्रीवास्तव ने 40वीं और ईशान गुप्ता ने 46वीं रैंक हासिल की। दोनों ने हंड्रेड पर्सेंटाइल अंक हासिल किए। इनके अलावा जयंत कुमार ने 99.998 पर्सेंटाइल अंक प्राप्त कर 77 वीं रैंक हासिल की है।   

स्कॉलरशिप की घोषणा 

नितिन विजय ने बताया कि जेईई मेन-2024 में 99 परसेंटाइल से अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को मोशन एजुकेशन में कोचिंग पर 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप दी जाएगी। इसके अलावा 97 से 98.99 परसेंटाइल तक 93.99 प्रतिशत स्कॉलरशिप, 95 से 96.99 परसेंटाइल पर 69.96 प्रतिशत, 90 से 94.99 परसेंटाइल पर 63.63 प्रतिशत, 80 से 89.99 परसेंटाइल पर 51.51 प्रतिशत, 70 से 79.99 परसेंटाइल पर 45.45 प्रतिशत, 60 से 69.99 परसेंटाइल पर 36.36 प्रतिशत और 50 से 59.99 परसेंटाइल पर 30.30 प्रतिशत स्कॉलरशिप दी जाएगी।

आतिशबाजी कर मनाया मनाया जश्न   

अच्छे परिणाम की खुशी में मोशन के द्रोणा-2 कैम्पस में गुरुवार को सफलता का जश्न मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान में खुशी का माहौल रहा। जॉइंट डायरेक्टर और जेईई डिवीजन के हेड रामरतन द्विवेदी, अकेडमिक हेड निखिल श्रीवास्तव, ऑन लाइन डिवीजन के हेड जीबी सर ने चयनित विद्यार्थियों और टॉपर्स का अभिनंदन किया। वक्ताओं ने कहा कि देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के परिणाम में मोशन के सितारों ने अपनी और फेकल्टीज की मेहनत के दम पर जोरदार चमक बिखेरी है।  

सही दिशा में मेहनत की जाए तो हर सफलता संभव 

टॉपर्स ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यदि लक्ष्य के अनुरूप सही दिशा में मेहनत की जाए तो सफलता जरूर मिलाती है। निरंतर प्रयास और स्मार्ट वर्क परीक्षा में सफलता का मूलमंत्र है। पढ़े हुए को समय-समय पर रिवाइज करना जरूरी है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय कोचिंग के फेकल्टीज, निदेशक व माता-पिता को दिया। सफल विद्यार्थियों ने कहा कि वे आईआईटी में पढ़कर कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहते हैं। ऐसे में अब जेईई एडवांस्ड के लिए उनकी प्रत्येक विषय में प्रतिदिन सेल्फ स्टडी, पेपर प्रेक्टिस के साथ ही फेकल्टीज के साथ डाउट एवं कॉन्सेप्ट डिस्कशन की प्लानिंग है।

एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल से

मोशन एजुकेशन के फाउंडर और सीईओ नितिन विजय ने बताया कि रिजल्ट के बाद उम्मीदवारों के सामने कई ऑप्शन हैं। वे एनटीए जेईई स्कोर के आधार पर टॉप कॉलेज एनआईटी, आईआईआईटी यानी ट्रिपल आईटी सहित कई सरकारी एवं निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। अगर आईआईटी में ही दाखिला लेना चाहते हैं तो जेईई एडवांस्ड में आवेदन कर जी जान से तैयारी में जुट जाएं। आईआईटी मद्रास की ओर से जेईई एडवांस 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 27 अप्रैल से jeeadv.ac.in पर शुरू की जाएगी। रजिस्ट्रेशन के लिए आखिरी तारीख 7 मई है। फीस भरने की तारीख 10 मई तक है। परीक्षा 26 मई को होगी। 17 मई से एडमिट कार्ड आने शुरू हो जाएंगे। 

इस बार अधिक है कटऑफ

इस बार जेईई  मेन्स के अप्रैल सेशन के लिए सामान्य श्रेणी का कटऑफ परसेंटाइल 2023 की तुलना में 2.45 अंक ज्यादा रहा। हालांकि, सामान्य श्रेणी के लिए चुने गए छात्रों की संख्या पिछली बार से 1261 कम है। इस बार जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाइंग परसेंटाइल पांच साल का सबसे ज्यादा रहा है। जेईई-मेन्स के आधार पर 2.5 लाख विद्यार्थियों ने एडवांस्ड परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है। हालांकि सभी एडवांस में नहीं बैठते हैं। पिछले साल चुने गए करीब ढाई लाख छात्रों में केवल 1,89,487 ने ही एडवांस दी थी। इनमें जिनमें से 43,770 छात्र आईआईटी में दाखिले के लिए चुने गए थे।  
  
क्या होता है पर्सेंटाइल?

मोशन एजुकेशन के फाउंडर और सीईओ नितिन विजय ने बताया कि पर्सेंटाइल का मतलब पर्सेंटेज बिल्कुल भी नहीं होता। पर्सेंटेज से इसका दूर-दूर तक नाता नही है। पर्सेंटेज का मतलब है कि आपको हर विषय में 100 में से कितने अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं, किसी विद्यार्थी के पर्सेंटाइल का मतलब है कि परीक्षा में कितने उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके उससे अंक  कम आए हैं। उदाहरण के लिए आपने जेईई परीक्षा में 80 पर्सेंटाइल प्राप्त किए हैं। इसका मतलब है कि आपने परीक्षा में शामिल हुए 80 फीसदी उम्मीदवारों से अधिक अंक हासिल किए हैं।

गौरतलब है कि  जेईई-मेन 2024 परीक्षा जनवरी व अप्रैल में आयोजित की गई। जनवरी में परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी तथा अप्रैल माह में 4 से 9 अप्रैल के बीच हुई थी। दोनों परीक्षाओं के उच्चतम एनटीए स्कोर के आधार पर विद्यार्थियों की आल इंडिया रैंक जारी की गई। इस वर्ष जेईई-मेन 2024 में दोनों सेशन मिलाकर 14 लाख 15 हजार 110 स्टूडेंट्स शामिल हुए। दोनों सेशन में कुल 10 लाख 67 हजार 959 कॉमन विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। गत वर्ष के मुकाबले करीब तीन लाख से अधिक है। जेईई-मेन में यह संख्या एनटीए के रिकॉर्ड में सर्वाधिक है। इस साल कुल 14 लाख 76 हजार 557 यूनीक कैंडिडेट ने जेईई-मेन के लिए रजिस्ट्रेशन किया। इसमें 14 लाख 15 हजार 110 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। दो दिन पहले ही एनटीए की ओर से प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी। इसके बाद कुछ प्रश्नों के जवाब पर आपत्तियां जताई गई थीं


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like