के डी अब्बासी
कोटा, मई। सिटी एसपी अमृता दु हन ने आज सिटी एसपी कार्यालय में पत्रकारों की मौजूदगी में
साइबर कैफे संचालक हरिओम हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से शंकर वैष्णव और नरेंद्र सैनी गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस से भागने की कोशिश में नरेंद्र सैनी घायल हो गया। सिटी एसपी अमृता दुहन ने गुरुवार को सिटी एसपी कार्यालय में पत्रकार वार्ता मैं जानकारी देते हुए बताया कि 5 मई की शाम को जवाहर नगर थाना क्षेत्र में साइबर कैफे संचालक हरिओम वैष्णव को उसके जीजा शूटर शंकर वैष्णव और उसके साथी नरेंद्र ने गोली चला कर उसकी हत्या कर दी थी। मृतक पर नो गोलियां चलाई गई थी। पोस्टमार्टम में चार गोलियां बरामद हुई थी। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी के नेतृत्व में डिप्टी पुलिस सुपरिटेंडेंट योगेश शर्मा के सुपरविजन में जवाहर नगर थाना प्रभारी राम लक्ष्मण गुर्जर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया था जिस पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल नरेन्द्र हैड, कांस्टेबल सुनिल, नरेन्द्र,अवधेश, जीतराम,गजेन्द्र,प्रकाश, भागीरथ और हैड कानिस्टेबल (साईबर सैल) टीम के श्यामवीर को को शामिल किया था। इस प्रकरण को सुलझाने में
विशेष भूमिकाः- जवाहर नगर थाना प्रभारी रामलक्ष्मण हेड कांस्टेबल नरेन्द्र, कांस्टेबल नरेन्द्र अवधेश, कानि प्रकाश की बताई गई है। उन्होंने बताया कि जमीनी विवाद में यह हत्या हुई थी। दोनों आरोपियों पर पांच ₹5000 के नाम घोषित किए थे।