के डी अब्बासी कोटा : प्रदेश में चारों तरफ अराजकता का माहौल है, आमआदमी को प्रताड़ना मिल रही है, कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं बची है, आम आदमी न्याय की उम्मीद किससे करें, यह बात कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए कही। वोट चोरी, चौपट हो रही कानून व्यवस्था, अतिवृष्टि से हुई तबाही के साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की विफलताओं को लेकर प्रहलाद गुंजल ने सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि इन सभी मुद्दों को लेकर आमजन की आवाज बनकर 10 सितंबर को कांग्रेस का कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेगा। उन्होंने कहा कि आज हालात यह है कि फरियादी भी थानों में जाने से घबराता है पुलिस नाम की चीज कोटा में नहीं बची है कोटा पुलिस एक अदने से अधिकारी के आगे नतमस्तक है। परंतु कांग्रेस का कार्यकर्ता अब इसे सहन नहीं करेगा और आमजन की आवाज बनकर सड़कों पर उतरेगा। शहर जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने कहा कि वोट चोरी की शुरुआत कोटा से हुई है वोट चोरी का मास्टरमाइंड कोटा में बैठा है। उन्होंने कहा प्रदेश की कानून व्यवस्था, वोट चोरी सहित सरकार की विफलताओं को लेकर जनता में आक्रोश है आज प्रदेश ही नहीं पूरा देश कांग्रेस की ओर देख रहा है। कार्यकर्ता बैठक को पूर्व विधायक पूनम गोयल, पीसीसी महासचिव अनूप ठाकुर,पीसीसी महासचिव अमीन पठान, विधायक प्रत्याशी महेंद्र सिंह राजोरिया, पूर्व देहात अध्यक्ष सरोज मीणा, पीसीसी सचिव शिवराज गुंजल, पीसीसी सचिव मंजूर तंवर, पीसीसी सदस्य क्रान्ति तिवारी, हरपाल सिंह राणा, विपिन बरथूनिया आदि ने संबोधित किया।