GMCH STORIES

सप्त शक्ति AWWA और स्पेशल ओलंपिक्स भारत द्वारा स्टेट गेम्स एथलेटिक्स 2025 का सफल आयोजन

( Read 645 Times)

27 Nov 25
Share |
Print This Page

सप्त शक्ति AWWA और स्पेशल ओलंपिक्स भारत द्वारा  स्टेट गेम्स एथलेटिक्स 2025 का सफल आयोजन

जयपुर: जयपुर मिलिट्री स्टेशन में स्पेशल एथलीट्स के लिए आयोजित स्टेट गेम्स एथलेटिक्स 2025 सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। यह आयोजन राजस्थान में समावेशी खेल संस्कृति को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और परिवर्तनकारी पहल साबित हुआ। सप्त शक्ति AWWA और स्पेशल ओलंपिक्स भारतराजस्थान चैप्टर द्वारा पहली बार हुआ यह ऐतिहासिक सहयोगगरिमासंवेदना और समान अवसरों पर आधारित समाज निर्माण की साझा दृष्टि को प्रदर्शित करता है।

            कार्यक्रम का उद्घाटन राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. (श्रीमती) मल्लिका नड्डाअध्यक्षास्पेशल ओलंपिक्स भारतलेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंहआर्मी कमांडरसप्त शक्ति कमांडश्रीमती बरिंदर जीत कौररीजनल प्रेसिडेंटसप्त शक्ति आवा तथा श्रीमती विनिता आहूजाअध्यक्षास्पेशल ओलंपिक्स भारतराजस्थान चैप्टर उपस्थित रहीं।

            उद्घाटन समारोह की शोभा 20 जिलों से आए विशेष एथलीटों द्वारा प्रस्तुत प्रभावशाली मार्च-पास्ट ने बढ़ाई जिसमें NCC कैडेट्स की तालबद्ध ड्रम बीट्स ने परेड ग्राउंड में उत्साह और ऊर्जा का संचार किया। आर्मी पब्लिक स्कूलजयपुर के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक राजस्थानी नृत्य ने राज्य की सांस्कृतिक समृद्धि और रंगों की जीवंतता को आकर्षक रूप से उजागर किया।

            राज्य के विभिन्न जिलों से आए 247 विशेष रूप से सक्षम एथलीटों ने सात ट्रैक एवं फील्ड इवेंट्स में शानदार प्रदर्शन किया। इन प्रतियोगिताओं ने प्रतिभागियों को अपनी शारीरिक क्षमताआत्मविश्वास और अनुशासन प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया।

            कार्यक्रम की विशेष आकर्षणों में मिलिट्री हॉस्पिटलजयपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आयोजित व्यापक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जांच शिविर शामिल रहा। इसी दौरान उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने चिल्ड्रेन विद स्पेशल नीड्स” के अभिभावकों हेतु तैयार की गई एक विशेष संसाधन पुस्तिका का विमोचन भी किया।

            डॉ. (श्रीमती) मल्लिका नड्डा ने भारतीय सेना के सहयोग की सराहना करते हुए बताया कि विशेष रूप से सक्षम बच्चों ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर परविशेषकर हाल ही में आयोजित वर्ल्ड समर गेम्सबर्लिन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 200 से अधिक पदक जीते हैं। उन्होंने भारत सरकार एवं खेल मंत्रालय द्वारा इन बच्चों के लिए प्रोत्साहनरोजगार अवसरों और पेंशन योजनाओं का भी उल्लेख कियाजो उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

            माननीया उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी जी ने युवा एथलीटों के साहस और उत्साह की प्रशंसा की तथा सप्त शक्ति AWWA और स्पेशल ओलंपिक्स भारत के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह मंच न केवल विशेष एथलीटों को प्रोत्साहन देता हैबल्कि समाज में जागरूकता बढ़ाकर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाता है।

            लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह आर्मी कमांडरसप्त शक्ति कमांड  ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारतीय सेना लंबे समय से राष्ट्रीय समावेशन को बढ़ावा देने वाली पहलों का नेतृत्व करती रही है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ये बच्चे दुनिया को हम सब से अलग दृष्टिकोण से देखते हैं। हमें भी आवश्यक है कि हम उन्हें उन्ही की दृष्टि से समझने की कोशिश करेंताकि हम उनकी क्षमताओं को पहचानकर उन्हें निखारने में सहायता कर सकें । उन्होंने सप्त शक्ति कमांड के अंतर्गत संचालित Asha Schools, Early Intervention Centres, Asha Kiran, Asha Milap, स्क्रीनिंग कैंप तथा रोजगार सहायता जैसी पहलों का उल्लेख कियाजो इन बच्चों के समग्र विकास और समावेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

            यह चैंपियनशिप उत्साह और नई ऊर्जा के साथ सम्पन्न हुई। राजस्थान से चयनित एथलीटों की टीम अब दिल्ली में आयोजित होने वाले नेशनल स्पेशल ओलंपिक्स भारत गेम्स में भाग लेगीजिसके लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा।  

            भारतीय सेना एक प्रगतिशीलसशक्त और समावेशी समाज के निर्माण के अपने संकल्प पर दृढ़ बनी हुई है तथा भविष्य में भी ऐसी सार्थक पहलों को निरंतर आगे बढ़ाती रहेगी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like