उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी के संघठक तिरुपति कॉलेज ऑफ नर्सिंग, उदयपुर में नर्सेस वीक केअर-वेव का भव्य आगाज आज सेमिनार एवं ब्लड डोनेशन के माध्यम से हुआ।
आयोजन सचिव प्रोफेसर डॉ.संजय नागदा ने बताया कि इंटरनेशनल नर्सेज दिवस के अवसर सेवा समर्पण सप्ताह का उद्घाटन संस्थान वाईस चांसलर डॉ.एम.एम मंगल,पीएमसीएच के प्रिंसिपल एंड कंट्रोलर डॉ.उम्मेद सिंह परिहार एवं फैकल्टी ऑफ नर्सिंग के डीन डॉ.के.सी.यादव ने माँ शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलन करके की।
पेसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी के चेयरमेन राहुल अग्रवाल,सीईओ शरद कोठारी,एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अमन अग्रवाल ने नर्सिंग कॉलेज की इस मुहिम को सराहते हुए एवं अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस की बधाई देते हुए कहा कि नर्सेज किसी भी मेडिकल टीम की रीड की हड्डी के रूप में कार्य करती है जिनके बिना किसी भी मरीज की देखभाल संभव नही है। कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि यह सप्ताह सिर्फ उत्सव नहीं बल्कि एक प्रेरणा है,दूसरों के जीवन को बेहतर बनाने का,आने वाले कल का।
फैकल्टी ऑफ नर्सिंग पेसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी के डीन डॉ.के.सी.यादव ने बताया कि इस अभियान के साथ बड़े ही भावुक और जागरूकता से भरे अंदाज़ में की गई जिसका उद्देश्य नर्सिंग के पेशे की सेवा-भावना को नमन करना और स्वास्थ्य के प्रति समाज को जागरूक करना है।
उन्होंने बताया कि तिरुपति नर्सिंग कॉलज समय समय पर ऐसे सप्ताह के माध्यम से जनसेवा के कार्य करता रहता है एवं रक्त की कमी से जूझ रहे ब्लड बैंक एवं महिलाओ में एनीमिया को ध्यान में रखते हुए इस सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसमे पूरे सप्ताह पोस्टर, रैली, सेमिनार, हेल्थ टॉक के माध्यम से आमजन तक इस टॉपिक पर सूचनाए पहुचाई जाएंगी।
आयोजन सचिव डॉ.संजय नागदा ने बताया कि विशेष सप्ताह की शुरुआत एक एनीमिया एवं ब्लड डोनेशन नामक सेमिनार से हुई।
सेमिनार में हेल्थ एक्सपर्ट्स पेसिफ़िक मेडिकल यूनिवर्सिटी के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.आकांक्षा अग्रवाल ने एनीमिया पर अपना पहला सत्र लेते हुए इसके प्रकारों,कारको एवं निदान पर अपना विस्तृत व्यख्यान दिया।
सेमिनार के दूसरे सत्र में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर आशीष गोयल ने रक्तदान के फायदे और रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों के बारे में बताया। डॉ.गोयल ने बताया कि एक यूनिट ब्लड से तीन जिंदगियों को बचाया जा सकता है,एवं नर्सेज को सेवा भावना रखते हुए समय समय पर सेवा भावना रखते हुए नियमित रक्तदान की सलाह दी।
आखिरी सत्र में तिरुपति कॉलेज ऑफ नर्सिंग के मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग विभागाध्यक्ष डॉ.संजय नागदा ने रक्तदान से पहले,रक्तदान करते हुए एवं रक्तादान के पश्चात नर्सेज की भूमिका पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का सबसे महत्वपूर्ण भाग रहा ब्लड डोनेशन कैम्प,जिसका आयोजन तिरुपति कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं कुमकुम ग्रुप ऑफ एजुकेशन के संयुक्त तत्वाधान में हुआ जहां विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। हर रक्तदाता की आंखों में गर्व और दिल में सेवा की भावना झलक रही थी। इस आयोजन में अठत्तर यूनिट ब्लड डोनेशन प्राप्त हुआ। सह आयोजनकर्ता एवं कुमकुम ग्रुप ऑफ एजुकेशन के डायरेक्टर डॉ.मनोहर सिंह चौहान ने बताया कि शुरू से ही सेवा भावना विकसित करने के लिए रक्तदान एक सबसे बड़ा माध्यम है जो कि नर्सेज के करुणा और समर्पण के भाव को और मजबूत करता है। डॉ.चौहान ने बताया कि वह सतत रूप से उदयपुर में यह आयोजन करवाते रहते है ताकि रक्त की कमी से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु ना हो।
संस्था के प्राचार्य डॉ.सुनील जोशी ने सभी अतिथियों एवं प्रथम बार रक्तदान कर रहे विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान कुमकुम ग्रुप ऑफ एजुकेशन की ओर से अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
इस दौरान डॉ.हरीश कुमावत,चेतना पालीवाल,विवेक चौबीसा,गजेंद्र सरगड़ा,दीपक वैष्णव,विशाल चौहान,भूमि निमावत,दीपिका वसीटा,अनामिका पंवार,इशिका वैष्णव एवम खुशबू वैष्णव का योगदान रहा