GMCH STORIES

जिला कलक्टर ने किया राजकीय जिला चिकित्सालय का निरीक्षण

( Read 1815 Times)

20 Feb 24
Share |
Print This Page
जिला कलक्टर ने किया राजकीय जिला चिकित्सालय का निरीक्षण

श्रीगंगानगर । जिला कलक्टर श्री लोकबंधु ने मंगलवार को राजकीय जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय में भर्ती रोगियों से दवा और उपचार व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए पीएमओ डॉ. के.एस कामरा को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने सबसे पहले दवा वितरण केन्द्र देखा। यहां उन्होंने दवा ले रहे रोगियों से बातचीत की। इसके पश्चात पर्ची काउंटर और पूछताछ केन्द्र पहुंचकर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिये कि पूछताछ केन्द्र पर सभी चिकित्सकों और वार्डों की जानकारी होनी चाहिए ताकि आने वाले रोगियों को पर्याप्त जानकारी मिल सके। एक्स-रे रूम के बाहर बैठे रोगियों से बातचीत करते हुए जिला कलक्टर ने जाना कि उनका एक्स-रे कब तक होगा? जिला कलक्टर ने एक्स-रे रूम के भीतर पहुंचकर भी निरीक्षण किया और मौजूद चिकित्सा कर्मियों से प्रतिदिन होने वाले एक्स-रे के बारे में जानकारी चाही।
मेल मेडिकल वार्ड ए, बी, फिमेल मेडिकल वार्ड, नशा मुक्ति वार्ड, वृद्धजन वार्ड, आपातकालीन वार्ड, एमसीएच भवन, एसएनसीयू वार्ड, लेबर रूम, एमसीएच जांच लैब सहित अन्य वार्डों में भर्ती रोगियों से बातचीत करते हुए जिला कलक्टर ने पूछा कि उन्हें चिकित्सीय सुविधाएं मिलने में कोई परेशानी तो नहीं हो रही है। इस पर रोगियों ने बताया कि जांच के पश्चात निःशुल्क दवा और उपचार समय पर मिल रहा है। इलाज समुचित रूप से हो रहा है। चिकित्सक भी नियमित रूप से जांच कर रहे हैं और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ भी प्राप्त हो रहा है। इलाज मिलने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है। रामसरा-जाखड़ान निवासी श्रीमती जमनाबाई और निरवाना निवासी महिला रोगी ने भी चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को सराहा।
इस दौरान पीएमओ ने जिला कलक्टर को राजकीय जिला चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी देते हुए बताया कि यहां आने वाले सभी रोगियों को भलीभांति निःशुल्क उपचार मिल रहा है। इस पर जिला कलक्टर ने पीएमओ को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत रोगियों को समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाते हुए राहत दी जाये। यहां आने वाले रोगी स्वस्थ होकर लौटे, ऐसी व्यवस्थाएं बनाई जायें। इस अवसर पर उपनियंत्रक डॉ. मनीष छाबड़ा, डॉ. मनोज आसेरी, नर्सिंग अधीक्षक श्री सत्यपाल लखेसर, श्री रविन्द्र शर्मा, श्री राकेश शिब्बू सहित अन्य साथ रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Shri Ganga NagarNews
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like