GMCH STORIES

जिला कलक्टर ने किया सूरतगढ में एडीएम, तहसील, सीएचसी, नगरपालिका, सिटी और सदर थाने का औचक निरीक्षण

( Read 9121 Times)

21 Feb 24
Share |
Print This Page

 जिला कलक्टर ने किया सूरतगढ में एडीएम, तहसील, सीएचसी, नगरपालिका, सिटी और सदर थाने का औचक निरीक्षण

अनुपस्थित कार्मिकों को नोटिस देने के निर्देश
-सीएचसी में चिकित्सक और कार्मिकों की बायोमैट्रिक से होगी हाजिरी
-नगरपालिका प्रशासन को दिये लम्बित प्रकरण ऑनलाईन करने के निर्देश
श्रीगंगानगर,  जिला कलक्टर श्री लोकबंधु ने बुधवार सुबह सूरतगढ पहुंचकर विभिन्न कार्यालयों का मैराथन निरीक्षण किया। उन्होंने सूरतगढ़ में एडीएम, तहसील कार्यालय, सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र), नगरपालिका, सिटी और सदर थाने का औचक निरीक्षण कर व्यवस्था सुधार के निर्देश दिये। इस दौरान कई कार्मिक अनुपस्थित मिले। जिला कलक्टर ने इन कार्मिकों को नोटिस देने, सीएचसी में बायोमैट्रिक हाजिरी और नगरपालिका में लम्बित प्रकरण ऑनलाईन करने के निर्देश दिए।
एडीएम और तहसील कार्यालय में अनुपस्थित मिले कार्मिक
सूरतगढ पहुंचने पर जिला कलक्टर ने प्रातः 9.30 बजे मैराथन दौरे की शुरूआत एडीएम और तहसील कार्यालय निरीक्षण से की। एडीएम कार्यालय में तीन कार्मिक अनुपस्थित मिले। तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान एलआर और सामान्य शाखा में दो-दो कार्मिक अनुपस्थित मिले। इस पर जिला कलक्टर ने अनुपस्थित कार्मिकों को नोटिस देने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी कार्मिक निर्धारित समय पर पहुंचकर कार्य पूर्ण करें। यहां कार्मिकों से उन्हें आवंटित कार्यो की जानकारी लेते हुए जिला कलक्टर ने लम्बित और आवंटन संबंधित प्रकरणों की प्रगति जानी। उन्होंने विचाराधीन प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि नियमित रूप से जनसुनवाई करते हुए आमजन को राहत पहुंचाना सुनिश्चित करें। इस दौरान तहसीलदार श्री कुलदीप सिंह मौजूद रहे।
सीएचसी में बायोमैट्रिक से हाजिरी के निर्देश
जिला कलक्टर ने सीएचसी निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश देते हुए कहा कि बायोमैट्रिक हाजिरी की व्यवस्था शुरू की जाए। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना की अधिकाधिक आईईसी करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने दवा वितरण केन्द्र के बाहर दवा ले रहे और वार्डो में भर्ती रोगियों से उपलब्ध चिकित्सीय सुविधा के बारे में जानकारी ली।
आमजन तक पहुंचायें जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ
नगरपालिका निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने कार्मिकों से नामांतरण, पट्टा, कच्ची बस्ती नियमन, भवन निर्माण शाखा सहित अन्य प्रकरणों की जानकारी लेते हुए ईओ श्रीमती पूजा शर्मा को लम्बित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करते हुए इन्हें ऑनलाईन करने के निर्देश दिए। नगरपालिका की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण करने के बाद जिला कलक्टर ने कहा कि निर्धारित समयावधि में केन्द्र और राज्य सरकार की सभी जन कल्याकारी योजनाओं का लाभ आमजन पहुंचाना सुनिश्चित करें। जनसुनवाई नियमित रूप से करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन की परिवेदनाओं का निस्तारण संवेदनशीलता के साथ होना चाहिए। इसके पश्चात जिला कलक्टर ने सिटी और सदर पुलिस थाने का निरीक्षण कर थाना प्रभारी श्री चन्द्रभान को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। (फोटो सहित 1 से 8)


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Shri Ganga NagarNews
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like