GMCH STORIES

निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ में प्रतिनियुक्त कार्मिकों को दिया प्रशिक्षण

( Read 2088 Times)

23 Feb 24
Share |
Print This Page
निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ में प्रतिनियुक्त कार्मिकों को दिया प्रशिक्षण

श्रीगंगानगर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयपुर के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ में प्रतिनियुक्त कार्मिकों के लिये एमडी बीएड कॉलेज श्रीगंगानगर में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरूवार को सम्पन्न हुआ।
जिला परिषद के सीईओ एवं निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी श्री मृदुल सिंह के अनुसार कार्यक्रम में श्री हंसराज जोशी प्रधानाचार्य (डीएमएलटी), श्री विवेक कंसल (सहायक प्रोग्रामर), श्री कृष्ण कुमार शर्मा अतिरिक्त नोडल अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी (लेखा), श्री कृष्ण कुमार शर्मा कोषाधिकारी एवं श्री अंकुर गोयल (प्रोग्रामर) द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। राजस्थान गंगानगर शुगरमिल के महाप्रबंधक श्री भवानी सिंह पंवार द्वारा गत विधानसभा चुनावों के दलों द्वारा की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में अनुभव साझा किये गये। कार्यक्रम में लोकसभा चुनाव 2024 पारदर्शी, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने के लिये संविधान के अनुछेद 324 के अन्तर्गत चुनाव आयोग की प्रतिबद्वता के दृष्टिगत विभिन्न कानूनी एवं आयोग द्वारा निर्देशित प्रावधानों के बारे में विस्तार से पीपीटी के माध्यम से सभी दलों को अवगत करवाया गया।
पहले दिन सहायक व्यय पर्यवेक्षक, वीडियो निगरानी दल, वीडियो अवलोकन दल एवं लेखा दल तथा दूसरे दिन प्रथम पारी में उड़नदस्ता दलों एवं पुलिस अधिकारियों तथा द्वितीय पारी में स्थैतिक निगरानी दलों एवं पुलिस अधिकारियों को निर्वाचन व्यय अंनुवीक्षण में उक्त दलों द्वारा चुनाव की घोषणा एवं अधिसूचना जारी होने के बाद आयोग द्वारा निर्धारित कर्तव्यों के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान लोकतंत्र में अभ्यार्थियों को समान प्लेटफार्म मिल सकें, मतदाता बिना प्रलोभन के मतदान कर सकें, निर्वाचन प्रक्रिया को शुद्ध रखा जा सके और निर्वाचन व्यय पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सभी दलों को आवश्यक जानकारी दी गई। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Shri Ganga NagarNews
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like