GMCH STORIES

मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम

( Read 449 Times)

31 Oct 25
Share |
Print This Page

मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम

-जिला निर्वाचन अधिकारी ने मीडियाकर्मियों को करवाया मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया से अवगत
-4 नवंबर से 4 दिसंबर तक घर-घर जाकर सर्वे करेंगे बीएलओ
श्रीगंगानगर।
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के सम्बंध में गुरुवार को पत्रकार वार्ता का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने मीडियाकर्मियों को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया।
 उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने दूसरे चरण की एसआईआर की तारीखों की घोषणा कर दी है। इसमें राजस्थान भी शामिल है। प्रदेश में एसआईआर की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण शुरू होते ही मतदाता सूची फ्रीज कर दी गई है। भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट अवजमतेण्मबपण्हवअण्पद पर जाकर सभी राज्यों की विगत एसआईआर मतदाता सूची को देखा जा सकता है। इसके अलावा मतदाता सूची मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान मसमबजपवदण्तंरेंजींदण्हवअण्पद की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।  
 उन्होंने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान तीन बार बीएलओ घर-घर जाकर वर्तमान मतदाताओं से गणना प्रपत्र भरवाएंगे। जिले में अब तक 72 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं की मैपिंग की जा चुकी है। इन्हें किसी भी तरह का दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं रहेगी। उन्होंने बताया कि इस कार्य में बीएलए की मदद ली जाएगी तथा अन्य कार्मिक व एनसीसी एनएसएस के वॉलियन्टर भी बीएलओ की मदद करेंगे।
  उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म-6 भरवाना होगा। ईएफ (एन्यूमरेशन फार्म) भरने में यदि कोई व्यक्ति मिथ्या घोषणा करता है तो यह जुर्माने या कारावास से दंडनीय है। उन्होंने बताया कि एसआईआर की प्रक्रिया 28 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर 7 फरवरी 2026 तक चलेगी। इस बीच विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण एवं गणना प्रपत्र मुद्रण से संबंधित कार्य किए जाएंगे।
 बीएलओ द्वारा 4 नवंबर 2025 से 4 दिसंबर 2025 तक घर-घर जाकर सर्वे किया जाएगा। मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 9 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। दावे व आपत्तियों के आवेदन 9 दिसंबर से 9 जनवरी 2026 तक लिए जाएंगे। दस्तावेजों का सत्यापन 9 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। दस्तावेजों में आयोग द्वारा निर्धारित दस्तावेज दिखाने होंगे। आधार भी पहचान के रूप में दिखाया जा सकता है। इसके बाद 7 फरवरी 2026 को अन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन व उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुभाष कुमार, एडीएम सर्तकता श्रीमती रीना भी उपस्थित थी। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like