GMCH STORIES

संविधान दिवस पर बाल संसद एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

( Read 358 Times)

27 Nov 25
Share |
Print This Page

संविधान दिवस पर बाल संसद एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

श्रीगंगानगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीगांगनर के सचिव श्री रवि प्रकाश सुथार (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) की अध्यक्षता में संविधान दिवस 26 नवम्बर 2025 के अवसर पर सेठ गिरधारी लाल बिहाणी एस.डी. लॉ कॉलेज में संविधान की प्रस्तावना वाचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रस्तावना वाचन के उपरान्त विधि छात्रों द्वारा बाल संसद का मंचन किया गया, जिसमें सतारूढ़ दल व विपक्षी दल द्वारा शिक्षा का अधिकार विधेयक पर पक्ष-विपक्ष रखकर व्यापक बहस की गयी। बाल संसद के इस मंचन के माध्यम से विधि छात्रों द्वारा भारतीय संसद की प्रक्रिया को बारीकी से जाना व समझा गया।
      इसके पश्चात कार्यक्रम की श्रृंखला में विधि छात्र-छात्राओं के मध्य संविधान से संबंधित प्रश्नोत्तरी दल प्रतियोगिता करवाई गयी। इसमें विजेता दल को प्राधिकरण की ओर से विजेता प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। इसी प्रकार प्राधिकरण द्वारा बाल संसद एवं प्रश्नोत्तरी दल प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को भाग लिये जाने का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
      जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के एडीजे श्री सुथार ने विधि के छात्र-छात्राओं को बताया कि राज्य के नीति निर्देशक तत्व 39 (क) में यह विधि उपबंधित है कि प्रत्येक व्यक्ति को समान निःशुल्क विधिक सहायता का अधिकार है। इसका तात्पर्य यह है कि कोई भी व्यक्ति आर्थिक विपन्नता के कारण न्याय से वंचित नहीं रह सकता है। इस हेतु प्रत्येक जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण समान न्याय एवं निःशुल्क विधिक सहायता के उद्देश्यों को पूर्ण करने के लिए कटिबद्ध है। आज का दिन हमें संविधान के आर्दशों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराने की प्रेरणा देता है। संविधान केवल सरकारों को नहीं चलाता बल्कि पूरे राष्ट्र को दिशा देता है। संविधान दिवस पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम संविधान द्वारा दिये गये अधिकारों एवं मूल कर्त्तव्यों का सम्मान करेंगे तथा जाति, धर्म, भाषा व क्षेत्र से परे उठकर समस्त भारत के निर्माण में योगदान देंगे।
      इस अवसर पर एस.डी. बिहाणी लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ऋषुदेव बंसल द्वारा  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से उपस्थित सचिव महोदय एवं चीफ एल.ए.डी.सी. श्री रोहताश यादव, डिप्टी गुरचरण सिंह, श्री अमनदीप चलाना, श्री नृपेण कम्बोज, श्री तुषार गुप्ता व श्री करण धवन सहित अन्य कर्मचारीगण को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में डॉ. आत्माराम सिहाग, श्री बजरंग कुमार सैनी व रोशनी लीला सहित अन्य मौजूद रहे। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like