श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिले में समर्थन मूल्य पर मूंग एवं मूंगफली खरीद हेतु खरीद एजेंसी राजफैड द्वारा 24 नवम्बर 2025 से प्रारम्भ कर दी गई है। श्रीगंगानगर जिले में मूंग खरीद के लिए इस बार कय विक्रय सहकारी समितियों के 17 व ग्राम सेवा सहकारी समितियों के 31 खरीद केन्द्र कुल 48 खरीद केन्द्र बनाए गए हैं।
इसी प्रकार मूंगफली के इस बार कय-विक्रय सहकारी समितियों के 2 खरीद केन्द्र सूरतगढ एवं श्रीविजयनगर मे स्थापित किए गए है। जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने बताया कि खरीद एजेन्सी राजफैड के माध्यम से 26 नवम्बर 2025 तक श्रीगंगानगर जिले में 18 केन्द्रों पर 76 किसानों से 1793.00 क्विंटल मूंग राशि 15721024.00 (एक करोड़ सत्तावन लाख इक्कीस हजार चौबीस रूपये) खरीद की गई है।
सरकार को मूंग बेचने के लिए जिले में 14042 किसानों द्वारा आनॅलाईन पंजीयन करवाया गया है। पंजीयन करवाने वाले किसानो से दिनांक 24 से 28 नवम्बर 2025 तक प्रतिदिन 305 किसानों से कुल 1525 किसानों को तुलाई हेतु टोकन पहले ही जारी किए जा चुके हैं। सभी खरीद केन्द्रों पर मूंग खरीद हेतु समस्त व्यवस्थायें कर ली गई हैं।
किसान तय मापदण्डों के अनुसार मूंग व मूंगफली खरीद केन्द्र पर लेकर आंएगे। नियमानुसार किसान से खरीद की जाएगी। टोकन जारी होने की 10 दिन की अवधि में किसान खरीद केन्द्र पर मूंग व मूंगफली लाकर तुलवा सकता है। इसके बाद जारी टोकन स्वतः ही निरस्त हो जाएगा। इस वर्ष मूंग खरीद हेतु प्रति हैक्टयर 10.00 क्विंटल की दर से प्रति किसान अधिकतम 40.00 क्विंटल की खरीद की जावेंगी। इसी प्रकार मूंगफली खरीद हेतु प्रति हैक्टयर 22.00 क्विंटल की दर से प्रति किसान अधिकतम 40.00 क्विंटल की खरीद की जावेंगी।
किसान अपनी जिन्सों को विक्रय करने से पूर्व पंजीकरण फार्म में अंकित बैंक खाता नंबर एवं आईएफएससी कोड जो कि जनआधार कार्ड से लिंक हो को अपडेट करवा लेवे। बैंक खाता चालू स्थिति मे होना चाहिए ताकि किसान को फसल बिकी की राशि प्राप्ति मे किसी प्रकार की समस्या न आयें।