GMCH STORIES

अंतराष्ट्रीय रेड क्रॉस दिवस पर त्रिदिवसीय विशेष सेवा कार्यक्रम

( Read 886 Times)

09 May 25
Share |
Print This Page

अंतराष्ट्रीय रेड क्रॉस दिवस पर त्रिदिवसीय विशेष सेवा कार्यक्रम


उदयपुर,रेडक्रास सोसायटी उदयपुर के तत्वावधान में गुरूवार को अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस दिवस समारोह प्रेसिडेंट जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन एवं एडीएम सिटी उदयपुर डॉ. वार सिंह की अध्यक्षता में मनाया गया।
शाखा अध्यक्ष डॉ. गजेंद्र भंसाली, मानद सचिव सुनील गांग, उपाध्यक्ष नक्षत्र तलेसरा एवं कोषाध्यक्ष राकेश बापना ने अतिथियों का स्वागत किया। मानद सचिव सुनील गांग ने बताया कि रेडक्रॉस मानव सेवा में समर्पित एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है जिसकी स्थापना भारत में वर्ष 1920 में हुई तथा वर्ष 1951 में राजस्थान की शाखा प्रारंभ हुई। उदयपुर की शाखा की स्थापना वर्ष 1967 में हुई जिसमें अच्छी संख्या में आजीवन सदस्यां के सेवाभाव से ओत-प्रोत गरिमामय सदस्य अपनी निरंतर सेवाओं से राजस्थान की सभी शाखाओं में आज भी प्रथम स्थान अंकित करने में सहयोगी हैं। इस दिवस पर प्रति वर्ष विशेष सेवा कार्यक्रमों से संस्थापक सर हेनरी ट्यूनाट के जन्मदिवस पर त्रिदिवसीय सेवा कार्यों में गुरूवार सुबह सेक्टर 5 स्थित रेडक्रास भवन में पक्षियों हेतु परिंडे लगा कर सेवा प्रकल्प का शुभारंभ किया गया। वंचित वर्ग हेतु स्टील के 50 किचन सेट, 100 अंतरवस्त्र,  नंगे पांव चलने वालों को 85 चप्पल जोडी, दैनिक जीवन उपयोग की 20 वस्तुओं वाले 100 हाइजिन यूटिलिटी किट, 30 साड़िया, 30 पेटीकोट, 20 महिला सूट, 20 खेसला, 325 नहाने के साबुन,  का वितरण आदरणीय एडीएम सिटी उदयपुर डॉ. वार सिंह जी के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। शुक्रवार को स्वैच्छिक रक्त दान शिविर हिंदुस्तान जिंक देबारी के सहयोग किया जाना है। तृतीय दिवस पर 10 मई  को सेंट ग्रेगॅरियस जूनियर पब्लिक स्कूल में डॉ. एस . एस.मेहता के सहयोग से फर्स्ट ट्रेनिंग की कार्यशाला होगी। मुख्य वार्ताकार अतिरिक्त प्राचार्या रवींद्र नाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज प्रो. डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिटी मेडिसिन डॉ.कीर्ति आशिया का पगड़ी व उपारना द्वारा संस्था की कर्मठ भामाशाह  प्रेमलता मेहता, डॉ. राजश्री गांधी, एवं अरुणा चीता द्वारा स्वागत किया गया। विशिष्ठ अतिथि डॉ. विनीत सिंघल का उपर्णा एवं पगड़ी पहना कर उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष ने स्वागत किया।अध्यक्षीय उद्बोधन में सोसाइटी चेयरमैन डॉ. गजेंद्र भंसाली ने सोसाइटी की प्रारंभिक दौर से अभी तक की जानकारी सदन से साझा की। विशेष प्रस्तुति में  महाराणा मेवाड विद्यालय की जूनियर रेड क्रॉस टीम द्वारा आजीवन सदस्य गोपाल कृष्ण के नेतृत्व में लाइव प्राथमिक चिकित्सा प्रदर्शन किया गया जिसकी सभी ने खुल कर प्रशंसा की एवं तालियो से बच्चो का हौसला बढ़ाया। इस कार्यक्रम के संयोजक आजीवन सदस्य शांतिलाल जी नागोरी एवं सुभाष मेहता का सेवा सहयोग सराहनीय रहा उनका मुख्य अतिथि द्वारा उपरणा पहनाकर अभिनंदन किया गया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like