GMCH STORIES

एतिहासिक रही श्री श्याम निशान यात्रा, निशान के साथ तिरंगा भी लेकर चले भक्त, खाटू नरेश के साथ भारत माता की जय के जयकारें लगे

( Read 654 Times)

09 May 25
Share |
Print This Page
एतिहासिक रही श्री श्याम निशान यात्रा, निशान के साथ तिरंगा भी लेकर चले भक्त, खाटू नरेश के साथ भारत माता की जय के जयकारें लगे

शुक्रवार को मेहंदी कार्यक्रम 
10 मई को कीर्तन में नंदू भैया, नरेश सैनी व बंटू भैया समेत कई नामी कलाकार आएंगे
उदयपुर। श्री खाटू श्याम मित्र मण्डल ट्रस्ट की ओर से 9वें तीन दिवसीय श्री श्याम महोत्सव के पहले दिन गुरुवार को मोहिनी एकादशी के पावन पर्व पर शहर में बाबा श्याम का नगर भ्रमण और निशान यात्रा एतिहासिक रही। यात्रा में श्याम निशान के झंडों के साथ भक्त तिरंगा लेकर भी चले और देश की सीमा पर दुश्मनों से लोहा ले रहे जवानों को सेल्यूट किया। 
खाटू श्याम की भव्य व विशाल निशान यात्रा शाम 6 बजे महोत्सव स्थल फतह स्कूल से रवाना हुई जिसमें सैंकडों की संख्या में श्याम भक्त महिला पुरुष और बच्चे तक शामिल हुए। खाटू नरेश के जयकारों के साथ निशान यात्रा सूरजपोल, बापूबाजार, देहलीगेट, टाउनहॉल मार्ग होते हुए वापस फतह स्कूल पहुंची। बाबा खाटू श्याम रथ पर सवार थे और उनके पीछे श्याम प्रेमी निशान लेकर व जयकारें लगाते हुए चले। पूरे यात्रा मार्ग में खाटू नरेश की जय, हारे के सहारे की जय, तीन बाण धारी की जय और मोर पंख वाले की जय जैसे जयकारें गूंजते रहे। यात्रा में शामिल पुरुष सफेद वस्त्रों में जबकि महिलाएं लाल चुनरी पहनकर शामिल हुई। पहली बार खाटू श्याम का नगर भ्रमण और निशान यात्रा होने से श्याम भक्तों में तो गजब का उत्साह था ही, शहर के लोग भी खाटू श्याम का स्वागत करने और दर्शन करने के लिए पलक पांवडे बिछाए हुए थे। यात्रा मार्ग में जगह-जगह भक्तों का हुजूम बाबा के दर्शन के खडा था। कई जगहों पर यात्रा पर पुष्प बरसाए गए व खाटू श्याम की आरती की गई। सूरजपोल चौराहे पर अग्रवाल समाज की ओर से आरती की गई व पुष्प वर्षा की गई।  
यात्रा के समापन पर भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। साथ ही खुला भंडारा भी रहा जिसमें सैंकडों श्याम भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। यात्रा में श्री खाटू श्याम मित्र मण्डल ट्रस्ट के सुनील बंसल, शुभम गर्ग, कैलाश चंद्र गर्ग, सीपी बंसल, श्री रत्न मोहता, राजेश अग्रवाल, राजेश गोयल राजेंद्र भटनागर, प्रियांशु भटनागर, योगेश कुमावत, जगमोहन भावसार, सुरेश अग्रवाल, बंसी लाल बत्रा व बालमुकुंद पित्ती, पुनीत अग्रवाल, नलिन बंसल, कृष्णकांत अग्रवाल के साथ ही महिला कार्यकर्ता बीनू गोयल, प्रीति गर्ग, मीना गर्ग, प्रतिभा भटनागर, रूपम भटनागर, स्नेह लता बंसल, रजनी भावसार व चित्रयामा अग्रवाल के साथ सैंकडों भक्त उपस्थित थे।
आज मेहंदी कार्यक्रमरू महोत्सव के दूसरे दिन 9 मई को मेहंदी की रस्म होगी जिसमें महिलाएं बाबा की नाम की मेहंदी लगाएगी। 
10 मई को भव्य श्याम कीर्तन
महोत्सव का मुख्य आयोजन 10 मई को श्री श्याम कीर्तन के साथ होगा। यह आयोजन शाम सवा 7 बजे से प्रभु ईच्छा तक चलेगा। श्री श्याम कीर्तन में श्री धाम वृंदावन से नंदू भैया, गुरुग्राम से नरेश सैनी व नजफगढ से बंटू भैया जैसे बडे कलाकारों के साथ ही दिल्ली से महावीर अग्रवाल वासु व मयूर रस्तोगी भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। जयपुर से बुंदू भाई का म्यूजिकल ग्रुप इस आयोजन में शामिल होगा। महोत्सव में छोटा खाटूधाम नजफगढ से गुरु मां उषा बाईजी व गुरु श्री उमानंदजी के साथ ही पंडित पंकज शर्मा का पावन सानिध्य भी मिलेगा


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like