उदयपुर। निःशुल्क भोजन वितरण सेवा संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष केदारनाथ दाधीच ने बताया कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में आहत हुए मासूम जन समूह, दिवंगत आत्माएं एवं शहीद हुए भारतीय जवान की आत्मिक शांति, श्रद्धांजलि और मोक्ष हेतु विश्व में शांति और हर जगह भाईचारा कायम रहे अमन, शांति और चैन बना रखने हेतु आज महाराणा भूपाल चिकित्सालय में संस्थान की भोजनशाला परिसर में महायज्ञ हवन व पाठ का आयोजन किया गया।
संस्थान के महासचिव महावीर नागदा जैन ने बताया कि पंडित योगेश पांडे एवं हितेश जोशी के सानिध्य में महायज्ञ हवन पाठ संपन्न किया गया।
जिलाध्यक्ष राजकुमार सचदेव ने बताया कि इस अवसर पर संस्थान के कर्मठ सदस्य शानू शाल्वी ,हेमलता सालवी, काव्य सालवी, शांता शर्मा , रेशम भट्ट , बेबी बहन , गरिमा नागदा , घनश्याम माली , विनीत तलेसरा , गोविंद शर्मा , राजकुमार , पुरूषोत्तम माली , रवि पालीवाल , योगेश कुमावत , प्रकाश , गोविंद , इंद्र लाल मेघवाल , दिव्या तेली सदस्य उपस्थित थे।