GMCH STORIES

मेरा सम्मान मेरे आर एन टी मेडिकल कॉलेज ऐड हॉस्पिटल की समर्पित पूरी टीम का सम्मान है: डॉ विपिन माथुर

( Read 1196 Times)

12 May 25
Share |
Print This Page
मेरा सम्मान मेरे आर एन टी मेडिकल कॉलेज ऐड हॉस्पिटल की समर्पित पूरी टीम का सम्मान है: डॉ विपिन माथुर

उदयपुर : विज्ञान समिति, इन्स्टीट्यूशन ऑफ इंजिनीयर्स, माइनिंग इंजिनीयर्स एसोसीएशन ऑफ इंडिया तथा जैन इंजिनीयर्स सोसायटी के संयुक्त तत्त्वावधान में आज राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम विज्ञान समिति में आयोजित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि डॉ रणजीत चौधरी, पूर्व महाप्रबंधक, RSMM थे। समारोह में विज्ञान समिति अध्यक्ष डॉ महीप भटनागर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस की पृष्ठभूमि तथा इसके महत्त्व पर प्रकाश डाला एवं विज्ञान समिति के विज्ञान लोकप्रियकरण प्रकल्पों की जानकारी देते हुए चल विज्ञान प्रयोगशाला एवं विज्ञान समिति के आर्य भट्ट विज्ञान चेतना केन्द्र की उपयोगिता रेखांकित की। कुलप्रमुख डॉ के एल कोठारी ने भारत मेंप्रौद्योगिकी विकास को दर्शाती अपनी कविता सुनाई व डॉ डी एस कोठारी उत्कृष्टता अवार्ड की पृष्ठभूमि प्रस्तुत करते हुए विज्ञान समिति की 65 वर्षों की सेवायात्रा का संक्षिप्त परिचय प्रदान किया। 

 

डॉ डी एस कोठारी उत्कृष्टता सम्मान प्राप्तकर्ता तथा मुख्य वार्ताकार डॉ विपिन माथुर, वरिष्ठ उदर रोग चिकित्सक तथा प्रिंसिपल रवीन्द्रनाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज एवं नियंत्रक संबंधित चिकित्सालय समूह ने अपनी वार्ता में मेडिकल निदान, चिकित्सा एवं प्रशासन में प्रौद्योगिकी के नवाचारों पर विस्तृत प्रकाश डाला तथा इनसे प्राप्त हुए लाभों की चर्चा की। उन्होंने अपने द्वारा किये गये इन हाउस टेक्नोलॉजी एडवांसमेंट के जरिये "मेरा अस्पताल मेरी जिम्मेदारी " को सफल बनाते हुए इसे "स्वछता के उदयपुर मॉडल" के रूप में पूरे प्रदेश में फैलाया, साथ ही "मुख्यमंत्री आयुषमान आरोग्य योजना" की सफलता की परिणीति " अटल ई गवर्ननेंस अवार्ड " के रूप में हुईं, इसी प्रकार "सेतु" योजना से दूर दराज से आ रहे करीब 1000 मरीजों की जान बचाई जा सकी व "मिशन संजीवनी" के दूरगामी परिणाम देखने को मिले है |

मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया की डॉ माथुर का डॉ डी एस कोठारी उत्कृष्टता सम्मान शाल, ऊपरण, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह व साहित्य भेंट कर किया गया | मुख्य अतिथि डॉ रणजीत चौधरी ने विज्ञान समिति के विभिन्न सेवा प्रकल्पों की प्रशंसा की तथा कतिपय व्यावहारिक सुझाव  दिए। इंजी. अरूण कोठारी - माईनिंग इंजिनीयर्स एसोसिएशन, इंजी पुरुषोत्तम जी पालीवाल - द इंस्टीट्यूशन ऑफ इन्जिनीयर्स एवं इंजी बी एल खमेसरा- जैन इन्जिनीयर्स सोसायटी ने भी विचार व्यक्त किए। डॉ आर के गर्ग ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ के पी तलेसरा ने किया। 

राष्ट्र गान व स्नेह भोज से कार्यक्रम का समापन हुआ


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like