उदयपुर, कालका माता रोड क्षेत्र में बीते दो दिनों से एक श्वान (कुत्ता) नाले में फंसा हुआ था। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी जानकारी मिलते ही उदयपुर एनिमल प्रोटेक्शन सोसाइटी तुरंत हरकत में आई। संस्था की सक्रिय सदस्य किरण भावसार और डॉ माला मट्ठा घटनास्थल पर पहुँची और बिना समय गंवाए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
किरण भावसार स्वयं नाले में उतरीं और देखा कि श्वान बुरी तरह एक पेड़ में फंसा हुआ था और बेहद दर्द में था। पूरी सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ उसे बाहर निकाला गया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि श्वान का एक पैर टूट चुका है। तत्पश्चात एनिमल ऐड की टीम मौके पर पहुँची और घायल श्वान को इलाज हेतु अपने शेल्टर ले गई।
इन महिलाओं का समर्पण और दया भाव देख दिल भर आता है। ये इन बेजुबानों की देखभाल वैसे ही करती हैं जैसे कोई माँ अपने बच्चों की करती है। उनका समर्पण और करुणा सचमुच प्रेरणादायक है।
ऐसे जज़्बे को हमारा सलाम।