उदयपुर। आर्ट ऑफ़ लिविंग, उदयपुर द्वारा पूज्य गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी के जन्मदिवस के पावन अवसर पर एक विशेष आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इस शुभ अवसर पर सभी नगरवासियों को सपरिवार आमंत्रित किया गया है, ताकि ध्यान और प्रार्थना के माध्यम से वीर सैनिकों के संघर्ष और उनके परिवारों के प्रति प्रेम, शक्ति और शांति की अनुभूति साझा की जा सके।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 6:15 बजे सदस्यों के लिए महासुदर्शन क्रिया से होगी। मुख्य आयोजन सायं 7:15 बजे शक्तिनगर स्थित कम्युनिटी हॉल में आरंभ होगा, जिसमें ध्यान, प्रार्थना और सत्संग का आयोजन किया जाएगा।
यह संपूर्ण कार्यक्रम निशुल्क रखा गया है तथा इसमें भाग लेने हेतु सभी नागरिकों को सादर आमंत्रित किया गया है।