GMCH STORIES

सहकार गैलेरी एवं सहकारी उत्पाद प्रदर्शनी का आयोजन

( Read 1117 Times)

04 Jul 25
Share |
Print This Page

सहकार गैलेरी एवं सहकारी उत्पाद प्रदर्शनी का आयोजन


उदयपुर, अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अन्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस एवं केन्द्रीय सहकारिता मंत्रालय के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में दी उदयपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि प्रतापनगर स्थित प्रधान कार्यालय में सहकार गैलेरी एवं सहकारी उत्पाद प्रदर्शनी का उद्घाटन समाजसेवी प्रमोद सामरएवं उदयपुर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष डालचन्द डांगी ने किया।
सहकार गैलेरी के अन्तर्गत बैंक के स्थापना वर्ष 1956 से लेकर वर्तमान समय तक हुए आयोजनां एवं मुख्य योजनाओं का प्रदर्शन तस्वीरो, बैंनर, पोस्टर एवं स्टैण्डी के माध्यम से किया गया। गैलेरी में ही सहकारी विभाग की अन्य संस्थाओं यथा उपभोक्ता भण्डार, डेयरी, अरबन बैंक्स एवं विभागीय उपलब्धियों को भी कोलाज एवं बैनर के माध्यम से दर्शाया गया। गैलेरी का अवलोकन करते हुये मुख्य अतिथि श्री सामर ने कहा कि गैलेरी केन्द्र सरकार की फलैगशिप योजना ‘‘सहकार से समृद्धि‘‘ को जनमानस तक पहुंचाने में सहायक होगी। गैलेरी में प्रदर्शित ग्राम सेवा सहकारी समितियों की ‘‘सफलता की कहानियों‘‘ की अतिथियों ने प्रशंसा करते हुए अन्य समितियों को भी इसी दक्षता के साथ कार्य करने के लिये प्रेरित किया।
सहकारी उत्पाद प्रदर्शनी में उदयपुर जिले की विभिन्न सहकारी संस्थाओं, राजीविका समूहों, ग्राम सेवा सहकारी समितियों एवं एनजीओ द्वारा अपने उत्पादो का प्रदर्शन किया गया। उत्पाद प्रदर्शनी में सरस डेयरी ने दुग्ध निर्मित उत्पादों का, उदयपुर सहकारी उपभोक्ता थोक भण्डार ने विभिन्न दालों एवं अचारो का, ज्योति वन धन विकास केन्द्र, खरपीणा द्वारा जैविक साबुन, शर्बत एवं मुरब्बों का, भारतीय जनजातिय सहकारी विपणन विकास संघ द्वारा जनजातियों द्वारा बनाये गये उत्पादो का, सिन्धु कृषि उत्पादन प्रसंस्करण विपणन सहकारी समिति द्वारा प्रसंस्करित गेहूं का, ऑवला उत्पादक सहकारी समिति लि. बागपुरा झाडौल द्वारा ऑवला जनित ज्युस एवं उत्पादों का, राजस्थान जनजातिय क्षेत्रीय विकास संघ द्वारा वनराज उत्पादों का, वनधन विकास केन्द्र मेडी द्वारा मोटे अनाज एवं प्राकृति दालो का, नम्रता प्राईमरी को-ऑपरेटिव महिला समिति द्वारा जूट से बने उत्पादो का एवं आरसीएम सेवा एनजीओ द्वारा विभिन्न प्राकृति उत्पादो का प्रदर्शन किया गया।
सहकार गैलेरी एवं प्रदर्शनी का अवलोकन सहकारिता विभाग खण्ड उदयपुर की अतिरिक्त रजिस्ट्रार महोदया, श्रीमती गुंजन चौबे, क्षेत्रिय अंकेक्षण अधिकारी आशुतोष भट्ठ, बैंक प्रबंध निदेशक डॉ मेहजबीन बानों, उप रजिस्ट्रार लोकेश जोशी, उदयपुर भंडार महाप्रबंधक डॉ प्रमोद कुमार, कौटिल्य भट्ट, विशेष लेखा परीक्षक, श्रीमती अल्का भारद्वाज, सहायक रजिस्ट्रार (लीव रिजर्व), विभाग के विभिन्न निरीक्षको, बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ आम जनता द्वारा किया गया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like