उदयपुर। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री कुंजीलाल मीणा ने उदयपुर प्रवास के दौरान दो दिन तक विभागीय अधिकारियों की मैराथन समीक्षा बैठक ली। इसमें मुख्यालय सहित टीएसपी जिलों के विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में नवयुक्त टीएडी आयुक्त कन्हैयालाल स्वामी भी उपस्थित रहे।
एसीएस श्री मीणा ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से जनजाति वर्ग के उत्थान के लिए कई तरह की योजनाओं और गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। अधिकारी पूरी प्रतिबद्धता के साथ इन योजनाओं की क्रियान्विति पर फोकस करें, ताकि पात्र लोगों को इसका लाभ मिल सके। श्री मीणा ने विभाग की समस्त योजनाओं की बारीकी से समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियांं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने आमजन के कल्याण की योजनाओंके प्रचार प्रसार के लिए कए माह में बुकलेट तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही
श्री मीणा ने अवगत कराया कि जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की ओर से संबंधित जिलों के जिला कलक्टर्स को प्रति माह अर्द्धशासकीय पत्र जारी कर विभागीय योजनाओं व गतिविधियों की प्रगति रिपोर्ट मांगी जाएगी। साथ ही विभाग के स्वीकृत कार्यों की कार्यपूर्णता रिपोर्ट भी एक माह में तैयार करने, बजट घोषणाओं में लंबित स्वीकृतियां भी एक माह में जारी करने के लिए निर्देशित किया। एसीएस ने बकाया विधानसभा प्रश्नों के बकाया प्रति उत्तर तथा स्वच्छ परियोजना के बकाया टेण्डर भी जुलाई माह में पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त आयुक्त गितेशश्री मालवीया, टीआरआई निदेशक ओपी जैन सहित सभी संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
खाद्य सामग्री गुणवत्ता से समझौता नहीं
श्री मीणा ने विभागीय हॉस्टल पर बच्चों को दी जा रही खाद्य सामग्री की गुणवत्ता तथा समय पर सप्लाई से किसी प्रकार का समझौता नहीं किए जाने की बात कही। उन्होंने अधिकारियों को समय-समय पर खाद्य सामग्री गुणवत्ता जांचने के निर्देश दिए।
एसीएस ने किया निरीक्षण
उदयपुर प्रवास के दौरान एसीएस श्री मीणा ने स्वच्छ परियोजना कार्यालय सहित खेलगांव स्थित खेल छात्रावास, खेल मैदान तथा माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।