पंच गौरव योजना के तहत तैयार की जा रही विस्तृत कार्ययोजना को लेकर महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार शाम को जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में हुई।
प्रारंभ में संयुक्त निदेशक सांख्यिकी एवं पंच गौरव नोडल अधिकारी पुनीत शर्मा ने सभी का स्वागत करते हुए विभागों की ओर से प्रस्तुत कार्ययोजना की जानकारी दी। इसमें एक जिला एक गंतव्य के तहत फतहसागर व पिछोला झील, एक उत्पाद के तहत मार्बल व ग्रेनाइट उत्पाद, एक खेल के तहत तैराकी, एक प्रजाति के तहत महुआ तथा एक उपज के तहत सीताफल को लेकर विभाग स्तर पर तैयार कार्ययोजना की जानकारी दी। जिला कलक्टर श्री मेहता ने बिन्दुवार चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने फतहसागर एवं पिछोला झीलों को ओर अधिक सुंदर बनाने, पर्यटकों के लिए सुविधाओं के विस्तार आदि को लेकर निर्देशित किया। एक जिला एक उत्पाद के तहत मार्बल व ग्रेनाइट के आर्टिजन प्रशिक्षण आयोजित कराने, पंच गौरव पार्क एवं पंच गौरव सर्किल विकसित किए जाने, सीताफल उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रोत्साहन, प्रशिक्षण आदि की व्यवस्था करने, प्रोसेसिंग युनिट स्थापित किए जाने सहित अन्य प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में प्रशिक्षु आईएएस सृष्टि डबास, युडीए अधीक्षण अभियंता अनिक माथुर, नगर निगम के अधीक्षण अभियंता मुकेश पुजारी, उप वन संरक्षक मुकेश सैनी, उपनिदेशक पर्यटन शिखा सक्सेना, उपनिदेशक जनसंपर्क गौरीकांत शर्मा, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक शैलेंद्र शर्मा, जिला खेल अधिकारी डॉ महेश पालीवाल, राजीविका प्रबंधक ख्यालीलाल खटीक आदि उपस्थित रहे।