उदयपुर। उदयपुर के श्री मेवाड़ हेलीकोप्टर सर्विस ने जयपुर शहर के न्यू सांगानेर रोड मानसरोवर में अपना कार्यालय खोलकर वंहा भी अपनी सेवायंे प्रारम्भ की है।
इस अवसर पर हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य, विधायक बांदीकुई भागचंद टांकडा द्वारा फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। श्री मेवाड़ हेलीकॉप्टर सर्विस जयपुर के पवन कुमार सोनी ने बताया कि मेवाड़ हेलीकॉप्टर सर्विस के द्वारा शादी, इवेंट, फोटो शूट, चुनावी दौरे,एयर एम्बुलेंस, चार्टर व अन्य सेवाएं राजस्थान के साथ साथ देश के सभी हिस्सों में बुक कराने पर दी जाएंगी, जिसके लिए आज कार्यालय का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम समाप्ति पर पवन सोनी, व प्राची शाकद्वीपी कंपनी के सीईओ व डायरेक्टर ने विक्रांत शाकद्धिपी आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
शाकद्वीपी ने हेलिकाप्टर और चार्टर सुविधा को बजट में और जयपुर संभाग में ज्यादा से ज्यादा जगहों पर उपलब्ध कराने की जानकारी साजा की। कार्यक्रम में श्री मेवाड़ हेलिकाप्टर परिवार का संपूर्ण स्टाफ और बड़ी संख्या में अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।