GMCH STORIES

सज्जनगढ वाले बाबा का उर्स सम्पन्न

( Read 879 Times)

05 Jul 25
Share |
Print This Page

सज्जनगढ वाले बाबा का उर्स सम्पन्न


       उदयपुर। शहर के सज्जनगढ़ पर दरगाह सज्जनगढ़ वाले बाबा के उर्स के चलते कई कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें शुक्रवार को दोपहर नमाजे जुम्आ की बाद दरगाह कमेटी गंज शहिदा सरकार अम्बावगढ़ के मौलाना बाबुल हुसैन, सदर कमेटी गुलाम मोइनुद्दी कादरी राजा भाई, इरफान छुन्नु भाई, मोहम्मद इकबाल भाई, साहिल शेख, बिलाल, मोहम्मद रईस, समदानी, राफेअ, दरगाह के खिदमतगुजार मेहमूद खान सहित कमेटी के मेम्बरान व शहर के भर के कई लोग मौजूद रहे।
       उर्स के चलते शनिवार को प्रातः से ही शहर के भर के लोग पैदल ही आस्तानाए आलिया पर पहुंचने लगे और दरगाह चादर शरीफ, फुल व इत्र पेश किए। मन्नत पूरी होने से पर लोगों ने तर्बरूक वितरित किया। यह जानकारी गुलाम मोइनुद्दीन कादरी ने दी। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like