इंसान सभी ऋण से मुक्त हो सकता है, लेकिन मां का कर्ज़ नहीं उतारा जा सकताः डॉ यादव
26 Aug, 2025
उदयपुर, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय ने पूनम अग्रवाल को बैंकिंग एंड बिजनस इकोनोमिक्स विषय में पीएचडी डिग्री प्रदान की है। उदयपुर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड मेनेजमेंट स्टडी की छात्रा पूनम ने वित्तीय साक्षरता और निवेश व्यवहार के बीच संबंध: उदयपुर जिले के निवेशकों का एक अध्ययन विषय पर शोध किया है। पूनम ने प्रो रेणु जटाना के निर्देशन में अपना शोध कार्य पूर्ण किया।