GMCH STORIES

फिल्ड क्लब में योगा फेस्ट आयोजित

( Read 744 Times)

14 Oct 25
Share |
Print This Page
फिल्ड क्लब में योगा फेस्ट आयोजित


उदयपुर। डायनेेमिक योगा स्टूडियों की ओर से आज फिल्ड क्लब मैदान पर योगा फेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 2370 लोगों द्वारा 108 बार महामृत्यंुजय मंत्र,फेस योगा व 21 लोगों द्वारा व्यक्तिगत स्तर पर किये गयेे योगा को लेकर विश्व रिकाॅर्ड बनाया गया। समारेाह के मुख्य अतिथि शहर विधायक ताराचंद जैन एवं संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी थी।
योगा फेस्ट की संयोजक योग गुरू डाॅ. गुनीत मांेगा ने बताया कि इस योगा फेस्ट की निर्णायक टीवी एक्ट्रेस एवं कोरियोग्राफर अमनप्रीत कौर थी। उदयपुर के इंटरनेशनल बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में शामिल होने की घोषणा करते हुए उन्होंने डायनामिक योग स्टूडियो और शिवोहम सोल एंव जेसमीत कौर टीम को रिकॉर्ड के सर्टिफिकेट्स प्रदान किये। अतिथियों ने भी इसमें भाग लेकर 108 बार महामृत्युंजय का उच्चारण किया। राजस्थान से यह पहला मौका है जबकि 2 ग्रुप के लिये एक साथ वल्र्ड रिकाॅर्ड के लिये आवेदन किया गया है।
उल्लेखनीय है कि अमनप्रीत कौर सीआईडी, आयुष्मान, तीन देवियां और हातिम जैसे सीरियल्स में और अजय देवगन, अभिषेक बच्चन और राजेश खन्ना जैसे अभिनेताओं के साथ के काम कर चुकी हैं और डांस संबंधित कई विश्व रिकॉर्ड्स बना चुकी हैं।
डाॅ.मांेगा ने बताया कि देश में पहली बार महामृत्युंजय मंत्र पर 2370 लोगों द्वारा 108 बार किये गये उच्चारण ने विश्व रिकाॅर्ड बना दिया। इसके अलावा एक साथ 2200 लोगों द्वारा किया गया फेस योगा ने भी विश्व रिकाॅर्ड बनानें में मुख्य भूमिका अदा की।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा 21 विश्व रिकार्ड बनें जिनमें कुशाग्र नागदा द्वारा 27 मिनिट 30 सेकण्ड तक किया गया पूर्ण भुजंगासन,मीनल महेश्वरी परिवृत्त जानु शीर्षासन 8 मिनिट 13 सेकण्ड, नेहा माली बद्ध परिवृत्त पार्श्व कोणासन 9 मिनिट, नूपुर साहू योग निद्रा आसन 18 मिनिट, रंजना तलेसरा कर्ण पिदासन 5 मिनिट, अमीषा परियानी ऊर्ध्व पद पद्म सर्वांगासन 3.50 मिनिट, पूनम साहू हलासन 22 मिनिट 48 सेकण्ड, नितेश कुमार डागरिया पद्मासन 60 मिनिट, ईशा विरवानी भुनमन आसन 18 मिनिट 30, लवली भाटी अर्ध मत्स्येन्द्रासन 10 मिनिट, मानव कुमावत बद्ध पद्मासन 40 मिनिट,यशस्विनी पांडे मालासन 30 मिनिट, आशा लसोड़ आनंद बालासन 7 मिनिट, डॉ. रोहित कुमावत 10 परिवृत्त पार्श्व कोणासन 5 मिनिट, श्वेता शर्मा वीरभद्रासन 29 मिनिट 37 सेकण्ड,सरिता वालवानी अर्ध हलासन 13 मिनिट, शिवि कपूर परिघासन 6 मिनिट, रीना पहूजा  वक्रासन 28 मिनिट, मान्या शर्मा रामदूत आसन 60 मिनिट, बलदीप कौर बड़ा गोमुख आसन 41 मिनिट शामल रहे।
इस अवसर सनराईज कालेज के संस्थापक हरीश राजानी, फिल्ड क्लब के उपाध्यक्ष उमेश मनवानी,सचिव भूपेन्द्र श्रीमाली, यूसीसीआई अध्यक्ष मनीष गलुण्डिया,विजयलक्ष्मी गलुण्डिया,डाॅ.स्वीटी छाबड़ा, सुषमा कुमावत सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like