उदयपुर। ऐश्वर्या कॉलेज में भारत के मिसाइल मैन और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती एवं विश्व विद्यार्थी दिवस के अवसर पर श्ऐश्वर्या बालक सम्मानश् कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा गणेश वंदना और दीप प्रज्जवन के साथ हुआ।
इस अवसर पर ओरिएंटल पैलेस रिजॉर्ट की डायरेक्टर, उद्यमी और समाजसेवी डॉ. श्रद्धा गट्टानी तथा आरोग्य वल्र्ड ऑफ वैलनेस की डायरेक्टर डॉ रेखा सोनी अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। कॉलेज के प्राचार्य सुरेश भट्ट ने अतिथियों का स्वागत किया। इस सम्मान समारोह में शहर के विभिन्न विद्यालयों के 115 से अधिक विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथि डॉ. श्रद्धा गट्टानी ने कहा कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभी विद्यार्थियों के लिए एक आदर्श एवं प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने सम्मानित विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। अतिथि डॉ. रेखा सोनी ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. अब्दुल कलाम अपनी ईमानदारी और सरल जीवन शैली के लिए प्रसिद्ध थे, और सभी को देश के प्रति उनके समर्पण और योगदान से प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन शमील शेख द्वारा किया गया, जबकि हीना श्रीमाली ने सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सभी विद्यार्थी और शिक्षकगण उपस्थित रहे।