उदयपुर। उदयपुर प्रीमियर लीग सीजन-2 के तहत मंगलवार को खेले गए मैचेस में चेतक स्टालिन्स ने लेक टाइटंस को 51 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अश्विन मेनारिया के अर्धशतक की बदौलत निर्धारित ओवर्स में 208 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी लेक टाइटन्स निर्धारित ओवर्स में 157 रन ही बना पाई। मैन ऑफ द मैच अश्विन मेनारिया रहे।
आयोजन सचिव अनिरुद्ध सांखला ने बताया कि इक्विटास बैंक के सहयोग से हुए आयोजन में दूसरे मैच में फतह फाल्कन ने बागौर रॉयल्स को 8 विकेट से हराया। मैन ऑफ द मैच अमान अहमद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए। बल्लेबाजी में अनिरुद्ध सांखला ने नाबाद अर्धशतक बनकर टीम को जीत दिलाई।