GMCH STORIES

जनजातीय गौरव वर्ष 2025: भगवान बिरसा मुंडा के बलिदान को याद करेगा राजस्थान

( Read 2741 Times)

31 Oct 25
Share |
Print This Page
जनजातीय गौरव वर्ष 2025: भगवान बिरसा मुंडा के बलिदान को याद करेगा राजस्थान

उदयपुर, भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार 1 नवम्बर से 15 नवम्बर 2025 तक पूरे राजस्थान में “जनजातीय गौरव वर्ष” के अवसर पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को समर्पित होगा। राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ग्राम पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक विभिन्न विभागों की ओर से जागरूकता, सांस्कृतिक, स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास से जुड़े कार्यक्रमों का व्यापक आयोजन किया जाएगा। संभागीय आयुक्त एवं कार्यवाहक कलक्टर सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी ने शुक्रवार संभागीय आयुक्त कार्यालय में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली।

सुव्यवस्थित एवं गरिमापूर्ण ढंग से हों आयोजन - प्रज्ञा केवलरमानी
बैठक को संबोधित करते हुए संभागीय आयुक्त सुश्री केवलरमानी ने कहा कि भगवान बिरसा मुण्डा ने सामाजिक चेतना और आजादी के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग किया है। उनके बलिदान को याद करते हुए उनके 150वें जन्मजयंती वर्ष को जनजाति गौरव वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। जनजाति गौरव वर्ष का समापन 15 दिवसीय आयोजनों के साथ होना है। इसके लिए मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव की ओर से स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने प्रतिदिन आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए सभी कार्यक्रम सुव्यवस्थित एवं गरिमापूर्ण ढंग से संपादित कराने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़, सीईओ जिला परिषद रिया डाबी, एसीईओ वीरमाराम, नगर निगम उपायुक्त दिनेश मंडोवरा, उपनिदेशक स्थानीय स्वशासन विनोद कुमार, मुख्य जिला शिक्षाधिकारी प्रतिभा गुप्ता, अधीक्षण अभियंता युडीए अनित माथूर, उपनिदेशक आईसीडीएस नंदलाल मेघवाल, उपनिदेशक महिला अधिकारिता संजय जोशी, उपनिदेशक पर्यटन शिखा सक्सेना, सीएमएचओ डॉ अशोक आदित्य, सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा डॉ सतीशकुमार आचार्य, एमएलएसयु से डॉ विनोदकुमार मीणा, सहायक निदेशक सीडीईओ दिनेश बंसल, अतिरिक्त निदेशक डीओआईटी श्वेता डामोर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह होंगे आयोजन
1 नवम्बर - जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के माध्यम से एकलव्य मॉडल रेजीडेंशियल स्कूलों में जनजातीय संस्कृति, परंपरा एवं कला विषयक चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन
2 नवम्बर - आयोजन एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के तत्वावधान में लाभ संतृप्ति शिविरों का आयोजन। ई-मित्र केंद्रों पर जनसुविधाओं के प्रचार-प्रसार के लिए सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से कार्यक्रम।
3 नवम्बर - माध्यमिक शिक्षा विभाग के माध्यम से सभी विद्यालयों में भगवान बिरसा मुंडा के जीवन व आदर्शों पर भाषण, निबंध, चित्रकला आदि प्रतियोगिताएँ।
4 नवम्बर - उच्च शिक्षा विभाग की ओर से महाविद्यालयों में भगवान बिरसा मुंडा पर विशेष व्याख्यान, निबंध, भाषण प्रतियोगिताएँ।
6 से 11 नवम्बर - जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की ओर से टीआरआई के माध्यम से 6 दिवसीय काष्ठ कला कार्यशाला
7 नवम्बर - कृषि विभाग के तत्वावधान में कृषकों की संगोष्ठियाँ, कृषि योजनाओं एवं भगवान बिरसा मुंडा के विचारों पर चर्चा कार्यक्रम।
8 नवम्बर - ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की ओर से राजीविका के माध्यम से वनधन विकास केंद्रों पर जागरूकता कार्यक्रम, स्वयं सहायता समूहों का गठन
9 नवम्बर - जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की ओर से टीएडी आवासीय विद्यालयों एवं आश्रम छात्रावासों में भाषण, निबंध व चित्रकला प्रतियोगिताएं
10 नवम्बर 2025 - उच्च शिक्षा विभाग की ओर से मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में दो दिवसीय जनजाति जीवन एवं भारतीय संस्कृति के विशेष में भारतीय ज्ञान परंपरा में प्रकृति विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
11 नवम्बर - महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों पर महिलाओं एवं विशेषकर आदिवासी महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर।
12 नवम्बर - चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य जागरूकता अभियान एवं चिकित्सा शिविर।
13 नवम्बर - नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग- जिल में चौक, पार्कों एवं प्रमुख भवनों पर रोशनी कराना।
14 नवम्बर - जिला प्रशासन की ओर से जिला विशिष्ठ गतिविधियों के तहत सिनेमा घरों में भगवान बिरसा मुंडा, स्वतंत्रता सेनानियों व संतों से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री फिल्मों का प्रदर्शन तथा डीआईपीआर के सहयोग से विकास प्रदर्शनी का आयोजन।

15 नवम्बर को पंचायत से राज्य स्तर तक होंगे कार्यक्रम
15 नवम्बर को भगवान बिरसा मुण्डा जयंती के अवसर पर पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक कार्यक्रम होंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का पंचायत स्तर तक सीधा प्रसारण किया जाएगा।
ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम सभा का आयोजन, सेवा शिविरों में अवशेष पट्टों का वितरण्, शोभायात्राओं का आयोजन तथा मुख्य समारोह का लाइव प्रसारण होगा। इसके अलावा आदि कर्मयोगी अभियान केतहत जहां आदि सेवा केंद्र स्थापित किए गए हैं, वहां जन समस्या समाधान शिविर भी होंगे।
ब्लॉक स्तर पर शोभायात्राओं का आयोजन, सम्मेलन एवं बैठकें, नगर क्षेत्रों में रोशनी और सजावट तथा, राष्ट्रीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
जिला स्तर पर शोभायात्रा, भगवान बिरसा मुंडा, जनजातीय सेनानियों व संतों को समर्पित प्रदर्शनी, स्वास्थ्य शिविर, लाभ संतृप्ति शिविर और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like