GMCH STORIES

15 दिवसीय सड़क सुरक्षा विशेष अभियान प्रारंभ

( Read 324 Times)

05 Nov 25
Share |
Print This Page


उदयपुर, राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं सड़क सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में 3 नवम्बर को आयोजित बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन में 4 से 18 नवम्बर 2025 तक 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा विशेष अभियान राज्यभर में प्रारंभ किया गया है। इसी क्रम में उदयपुर जिले में भी संभागीय आयुक्त एवं कार्यवाहक कलक्टर सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपते हुए अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए हैं।

सुश्री केवलरमानी ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी, मृत्यु दर घटाना, यातायात नियमों का सख्त पालन सुनिश्चित करना और सड़क उपयोगकर्ताओं में जागरूकता बढ़ाना हैं। पुलिस विभाग नोडल एजेंसी के रूप में अभियान का समन्वय करेगा तथा तेज गति, गलत दिशा या नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करेगा। बिना रिफ्लेक्टर या नंबर प्लेट वाले वाहनों के विरुद्ध चालान किए जाएंगे। परिवहन विभाग को ओवरलोडिंग, फिटनेस उल्लंघन और शराब सेवन जैसे मामलों में लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई करने तथा जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी प्रकार पीडब्ल्यूडी और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सहित अन्य एजेंसियाँ अनाधिकृत कट बंद करने, डिवाइडर रेलिंग, साइन बोर्ड, लाइन मार्किंग एवं सड़क मरम्मत के कार्य 15 दिनों में पूर्ण करेंगी। चिकित्सा विभाग 45 वर्ष से अधिक आयु के चालकों का नेत्र परीक्षण अभियान चलाएगा तथा ट्रॉमा सेंटर व एम्बुलेंस सेवाओं की समीक्षा करेगा।
नगर निकाय विभाग फुटपाथ अतिक्रमण हटाने, सिग्नलिंग व्यवस्था सुधारने व सड़क प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करेगा। श्रम विभाग चालकों के कार्य घंटे एवं विश्राम अवधि के पालन पर निगरानी रखेगा।

कलक्टर-एसपी करेंगे मोनिटरिंग
अभियान को लेकर जिला स्तर पर जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप से जिला सड़क सुरक्षा समिति के माध्यम से अभियान की निगरानी करेंगे। राज्य स्तर पर अभियान की मॉनिटरिंग गृह विभाग द्वारा की जाएगी तथा समेकित रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को प्रस्तुत की जाएगी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like