पुणे के मोटिवेशनल स्पीकर सैयद सईद अहमद साहब दिसंबर के पहले हफ़्ते में उदयपुर से गुज़र रहे हैं लिहाज़ा स्टूडेंट्स, पेरेंट्स और टीचर्स के लिए दो दिन का प्रोग्राम 3 और 4 दिसंबर को उदयपुर में भी रखा गया है ।
इस सिलसिले में हमारे पायोनियर अकादमी के आरिफ़ बेग साहब और अंजुमन सदर मुख़्तार कु़रेशी साहब, सेक्रेटरी, जॉइंट सेक्रेटरी,और काबीना मेम्बरान के साथ 25.11.2025 को सेवा की टीम की मीटिंग्स हुईं दोनों इदारों ने प्रोग्राम आयोजित करने का जि़म्मा बाख़ुशी लिया है दोनों इंस्टीट्यूशंस के उन तमाम हज़रात का सेवा तंजी़म और विज़न 2030 की तरफ़ से तहे दिल से शुक्रिया।
दोनों प्रोग्राम की तफ़सील इस तरह से है 👇
(1) 3 दिसंबर 2025- पायोनियर एकेडमी सज्जन नगर उदयपुर में सुबह 10:00 से दोपहर 1:00 बजे तक स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स के लिए और
दोपहर- 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक पेरेंट्स और टीचर्स के लिए मोटिवेशनल सेशन होंगे ।
(2) 4 दिसंबर 2025 - अंजुमन तालीमुल इस्लाम मुखर्जी चौक में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स के लिए और
दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक पेरेंट्स और टीचर्स के लिए मोटिवेशनल सेशन होंगे ।
ग्रुप के तमाम मेम्बरान से गुज़ारिश है कि अपने अपने एरिया के स्कूल कॉलेज के स्टूडेंट्स, पेरेंट्स, सरकारी स्कूलों प्राइवेट स्कूलों और मदरसा टीचर्स को अपनी सहूलियत के मुताबिक 3 या 4 तारीख़ के किसी एक प्रोग्राम में शरीक होने के लिए ज़रूर मोटिवेट करें और आप तमाम हज़रात भी शिरकत फ़रमाएं शुक्रिया🌹