GMCH STORIES

मावली उपखण्ड के दौरे पर जिला कलेक्टर मेहता, विभिन्न कार्यालयों का किया निरीक्षण

( Read 469 Times)

06 Dec 25
Share |
Print This Page

मावली उपखण्ड के दौरे पर जिला कलेक्टर मेहता, विभिन्न कार्यालयों का किया निरीक्षण

कार्यालयों में स्वच्छता व रिकॉर्ड प्रबंधन सुधारने के निर्देश
अधिवक्ताओं से की मुलाकात, अस्पताल में मरीजों का जाना हाल

उदयपुर।
जिला कलेक्टर नमित मेहता शुक्रवार को मावली उपखण्ड के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने उपखण्ड मुख्यालय, एसडीएम कोर्ट, तहसील कार्यालय सहित विभिन्न सरकारी दफ्तरों का वार्षिक निरीक्षण किया। कलेक्टर मेहता सर्वप्रथम उपखण्ड कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कार्यालय परिसर की सभी शाखाओं का गहन अवलोकन कर अधिकारियों को रिकॉर्ड सुव्यवस्थित रखने, समयबद्ध निस्तारण और कार्यालयों में स्वच्छता व्यवस्था को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

बार अधिवक्ताओं से की मुलाकात

निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी तथा तहसीलदार दिनेश कुमार यादव भी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने उपकोष कार्यालय की गतिविधियों की जानकारी ली और कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इसके बाद कलेक्टर मेहता बार एसोसिएशन सभागार पहुंचे, जहां उन्होंने अधिवक्ताओं से मुलाकात की। अधिवक्ताओं ने विभिन्न समस्याएं व मांगें उनके समक्ष रखीं, जिन पर कलेक्टर ने उचित और शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया।

उप जिला अस्पताल में मरीजों से पूछी कुशलक्षेम

कलेक्टर ने तहसील कार्यालय एवं उप कारागृह का भी निरीक्षण किया। उप कारागृह में उन्होंने विचाराधीन कैदियों से बातचीत कर उन्हें उपलब्ध कराई जा रही मूलभूत सुविधाओं, भोजन, स्वास्थ्य और सुरक्षा व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबैक लिया। दौरे के दौरान कलेक्टर मेहता ने नगरपालिका कार्यालय तथा उप जिला चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के वार्ड, ओपीडी कक्ष, लैबोरेट्री व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान मरीजों से कुशलक्षेम पूछते हुए उन्होंने शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाएं दीं तथा चिकित्सा स्टाफ को सेवाओं की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like