उदयपुर। उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 'भारत रत्न' बाबा साहब की पुण्यतिथि मनाई गई।उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित ने बताया कि सामाजिक न्याय के पुरोधा, भारतीय संविधान के शिल्पकार, 'भारत रत्न' बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें याद कर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में 'भारत रत्न' बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें याद करते हुए उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष रघुवीर सिंह मीणा ने कहा कि बाबा साहब को उनके सुलझे विचार, गहन अध्ययन, प्रगतिवादी और व्यापक दृष्टिकोण से भारत के लोकतंत्र को समृद्ध करने वाले महापुरुष के रूप में हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने कमजोर, वंचित एवं उपेक्षित वर्गों के समान अधिकार के लिए संघर्ष किया। उनका जीवन संघर्ष, संकल्प और समर्पण की अद्भुत मिसाल है, जो आज भी हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है।
गोष्ठी में उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष रघुवीर सिंह मीणा, पीसीसी महासचिव लाल सिंह झाला, पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया, पीसीसी महासचिव राज सिंह झाला, पीसीसी सदस्य बंशीलाल मीणा, डॉ कौशल नागदा, उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित, संगठन महासचिव गजेंद्र कोठारी, डॉ महेश त्रिपाठी, दिनेश औदिच्य, ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश मीणा, रूपलाल मीणा, महेंद्र सिंह राणावत, कमल डांगी, राजेंद्र जैन, सुनील कुमार बजाज, प्रधान पुष्पा मीणा, कमला परमार, राधा देवी परमार, ओबीसी अध्यक्ष कमलेश पटेल, कांतिलाल पटेल, मोहम्मद खान, लोकेश मीणा सहित कई पदाधिकारी एवम कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।