उदयपुर / राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक होम्योपेथी चिकित्सा महाविद्यालय के लिए आयोजित सात दिवसीय सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं खेलकूल प्रतियोगिता 2025 का आगाज भूपाल नोबल्स संस्थान के खेल मैदान पर कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत, विद्या प्रचारिणी सभा भूपाल नोबल्स संस्थान के प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह रूपाखेड़ी, प्रो. शशि चितौडा, डॉ. राजन सुद, डॉ. लीली जैन ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि, दीपदान व खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया।
प्रारंभ में डॉ. लीली जैन ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सात दिवसीय प्रतियोगिता की जानकारी दी। खेल प्रभारी डॉ. संतोष लाम्बा ने बताया कि प्रतियोगिता के तहत क्रिकेट, बॉलीवाल, छात्र- छात्रा वर्ग के 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, बैडमिंटन, खो - खो, कबड्डी ,गोला फैंक, भाला फेंक, तश्तरी फेंक, कविता पाठ, समूह नृत्य, एकल गान,समूह गान, युगल नृत्य, नाटक रंगोली, पोस्टर, नेल आर्ट, केश सज्जा, विदाउट गैस कुकिंग, मेंहदी, फिल्म मेकिंग, फैंसी ड्रेस, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, थीम बेस्ड क्लास रूम डेकोरेशन एवं फैशन शो आयोजित किए जायेंगे। विजयी प्रतिभागियों को आगामी दिनों में होने वाले वार्षिकोत्सव समारोह में सम्मानित किया जायेगा।
प्रो. सारंगदेवोत ने विद्यार्थियों का आव्हान किया कि समग्र विकास के लिए शैक्षणिक गतिविधियों के साथ साथ महाविद्यालय द्वारा आयोजित सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भी भाग लेना जरूरी है जिससे शरीर, स्वस्थ एवं तंदुरस्त रहेगा। खेल से टीम भावना से काम करने, नेतृत्व क्षमता व धैर्यता के साथ आगे बढ़ने की क्षमता विकसित होती है