उदयपुर उच्च शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से शुक्रवार को राजस्थान विद्यापीठ एवं और ऑस्ट्रेलिया के ग्लोबल डेवलपमेंट कॉलेज के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। विद्यापीठ की ओर से कुलपति प्रो.एस. एस. सारंगदेवोत ग्लोबल डेवलपमेंट कॉलेज की ओर से कुलपति प्रो. जेरेमी नोवाक ने हस्ताक्षर किए ।
इस समझौते का उद्देश्य दोनों संस्थानों के बीच अकादमिक सहयोग को बढ़ावा देना, कौशल आधारित प्रशिक्षण के अवसर विकसित करना तथा शिक्षा और उद्योग के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करना है। इसके अंतर्गत विशेषज्ञ व्याख्यान, प्रशिक्षण कार्यक्रम, उभरती तकनीकों से जुड़े शैक्षणिक प्रयास, तथा विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए क्षमता निर्माण से संबंधित गतिविधियों संयुक्त रूप से क्रियान्वन होगा। इसके अनुसार सभी गतिविधियां संबंधित शैक्षणिक और वैधानिक मानकों के अनुरूप होंगी। प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि यह समझौता राजस्थान विद्यापीठ के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अकादमिक संपर्क और अनुभव साझा करने का एक अवसर प्रदान करेगा, जिससे विद्यार्थियों और शिक्षकों को वैश्विक शैक्षणिक परिदृश्य को समझने और उससे जुड़ने में सहायता मिलेगी।
इस मौके पर कुलाधिपति कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर, पीठ स्थविर डॉ. कौशल नागदा, प्रो. गजेंद्र माथुर, प्रो इंद्रजीत माथुर, डॉ सौरभ राठौड़, श्याम दवे, निजी सचिव कृष्णकांत कुमावत सहित अकादमिक सदस्य उपस्थित थे। एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।