GMCH STORIES

गिट्स में इनोवेशन , डिजाइन और एंटरप्रन्योरशिप आई डी इ बूट कैंप का आगाज

( Read 2509 Times)

07 Jan 26
Share |
Print This Page

गिट्स में इनोवेशन , डिजाइन और एंटरप्रन्योरशिप आई डी इ बूट कैंप का आगाज

गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज, डबोक, उदयपुर में स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग, अखिल भारतीय शिक्षा परिषद - नई दिल्ली एवं शिक्षा मंत्रालय के मिनीस्ट्री ऑफ इनोवेशन सेल के संयुक्त तत्वाधान में इनोवेशन डिजाईन और एंटरप्रन्योशिप पर बूट केम्प-2026 फेज -3 का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम भारत के 6 राज्यों में 8 स्थानों पर एक साथ आयोजित किया जा रहा है। जिसमें राजस्थान में गिट्स को नोडल सेंटर के रूप में चुना गया हैं। यह बूटकेम्प दिनांक 7 – 9 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम का आन लाइन लोकार्पण एआईसीटीइ के वाइस चेयरमेन एंड चीफ़ इनोवेशन ऑफिसर डॉ. अभय जेरे द्वारा किया गया जिसमे मेम्बर सेक्रेटेरी प्रोफेसर श्यामारथ, एडवायसर - रेग्युलेशन ब्यूरो - डॉ एन एच सिद्धालिंगा स्वामी, इनोवेशन डाइरेक्टर – श्री योगेश ब्रह्मांकर एवं असिस्टेंट इनोवेशन डाइरेक्टर उपस्थित रहे |


संस्थान निदेशक डॉ. एस.एम. प्रसन्ना कुमार ने बताया कि 03 दिन तक चलने वाले इस बूट केम्प में शिक्षा मंत्रालय ,इनोवेशन सेल बूट कैंप में विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और शिक्षकों को विद्यालयी शिक्षा में डिज़ाइन थिंकिंग, नवाचार और उद्यमिता को एकीकृत करने के लिए आवश्यक कौशल और मानसिकता से सुसज्जित करना है।यह चरण एआईसीटीइ और शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल द्वारा वाधवानी फाउंडेशन के सहयोग से संचालित बहु-चरणीय इनोवेशन, डिज़ाइन और उद्यमिता बूटकैंप पहल का हिस्सा है, जिसका लक्ष्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में परिकल्पित अनुसार विद्यालय स्तर पर नवाचार और स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में सम्मलित पी एम श्री के सभी प्रिंसिपल एवं टीचर्स को वाधवानी फाउंडेशन के प्रमुख ट्रेनर श्री मकरंद रमेश वेलेनकर एवं श्री एच टी पाटिल द्वारा तकनिकी पहलुओं पर प्रशिक्षित किया जाएगा। तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम का कोआर्डिनेशन इनोवेशन सेल एआईसीटीइ के रीजनल कोआर्डिनेटर श्री आशिष त्रिपाठी द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त जिला प्रोजेक्ट कोरडीनेटर श्री ननिहाल सिंह चौहान एवं उदयपुर के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्री मुरलीधर चौबीसा द्वारा सम्बोधित किया गया।


कार्यक्रम के संयोजक डॉ. चिंतल पटेल के अनुसार इस कार्यक्रम में राजस्थान राज्य के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 190 प्रिंसपल और टीचर्स भाग लें रहे हैं । इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को आवश्यक कौशल और मानसिकता से अवगत कराना है, ताकि वे वर्तमान के गतिशिल व्यवसायिक परिदृश्य में सफलता प्राप्त कर एक सफल भारत का निर्माण कर सके। पैनल एक्सपर्ट के रूप में आईटी कंपनी वेबानिक्स के सह संस्थापक श्री वेद शुक्ला , नीमो लैब के फाउंडर एवंऔरइवेक्स डिजिटेक प्रा लिमिटेड के निदेशक कमलेश पालीवाल ने भाग लिया। इस बूट कैम्प के दौरान देशभर के विभिन्न शहरों के एन्टरप्रन्योर स्टार्टअप फाउण्डर्स, संकाय सदस्य एवं शिक्षक भी भाग लेंगे।

एम् बी ए निदेशक डॉ. पी के जैन ने कहा कि इस बूट कैम्प में प्रतिभागी नवाचारो पर चर्चा करेंगे, जिससे विभिन्न स्कूलों के छात्रों को एक दुसरे से सीखने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर गिट्स के वित्त नियत्रंक बी.एल. जांगिड इस कार्यक्रम से छात्रों एवं शिक्षकों की रचनात्मकता को बढावा मिलेगा और वे वास्तविक दुनिया की समस्याओं के लिए नए समाधान खोजने के लिए प्रेरित होंगे। इस आयोजन की सफलता केवल गिट्स बल्कि पूरे राजस्थान के लिए गौरव की बात होगी। यह बूट केम्प देश को नई संभावनाओ से अवगत कराते हुए नई दिशा प्रदान करेगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like