गीतांजली कॉलेज एवं स्कूल ऑफ़ नर्सिंग के द्वारा सोमवार दिनांक 12-01-2026 को बी.एस.सी. नर्सिंग चतुर्थ वर्ष एवं एम.एस.सी. नर्सिंग फाइनल इयर के छात्र छात्राओं के लिए विदाई समारोह “उदगम” का आयोजन स्व. श्रीमती नर्मदा देवी अग्रवाल ऑडिटोरियम में किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. विजया अजमेरा, डीन, जी.सी.एस.एन. के द्वारा की गयी। उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामनाये दी। गीतांजलि कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के प्राचार्य डॉ. अलोक रावत ने अतिथियों का स्वागत किया एवं छात्र-छात्राओं को उच्च पद प्राप्त कर गीतांजलि नर्सिंग कॉलेज का नाम रोशन करने को कहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय डॉ. राकेश व्यास, वाईस चांसलर, गीतांजलि विश्वविद्यालय, उदयपुर ने छात्र छात्राओं को हॉस्पिटल में नर्सों के महत्त्व के बारे में जानकारी दी । प्राचार्य डॉ. दिनेश कुमार शर्मा, गीतांजली स्कूल ऑफ़ नर्सिंग ने भविष्य को सुरक्षित करने एवं लक्ष्य की प्राप्ति के लिए शुभकामनाएं दी। श्री विजेन्द्र सिंह राठौड़, नर्सिंग अधीक्षक, जी.एम.सी.एच. ने सभी स्नातक छात्र-छात्राओं को कॉलेज में अर्जित किये गए ज्ञान को पूर्ण रूप से मरीजों की देखभाल में लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। तत्पश्चात गणमान्य अतिथियों द्वारा छात्र-छात्राओं को पुरुस्कार एवं शैक्षिक एवं खेलकूद में उपलब्धियों के प्रमाणपत्र प्रदान किये गए । स्नातक विद्यार्थियों ने अपने अध्धयन काल की मधुर यादें ताजा की । कार्यक्रम में अतिथि श्री शकीलुद्दीन सिद्दकी, एडवाइजर एग्जामिनेशन सेल, डॉ. राकेश जोशी, कंट्रोलर ऑफ़ एग्जामिनेशन, श्री कमलेश जोशी एडमिनिस्ट्रेटिव इंचार्ज तथा अन्य गीतंजली नर्सिंग कॉलेज के अध्यापक गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में बी.एस.सी. नर्सिंग तृतीय वर्ष एवं एम.एस.सी नर्सिंग प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने स्नातक छात्र छात्राओं को विदाई दी।