GMCH STORIES

खेरवाड़ा में राजस्थान का पहला केएमसी लॉउज का हुआ लोकार्पण

( Read 739 Times)

11 Oct 25
Share |
Print This Page
खेरवाड़ा में राजस्थान का पहला केएमसी लॉउज का हुआ लोकार्पण


उदयपुर, राज्य के जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने शनिवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राजस्थान के पहले केएमसी लाउंज का लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधन देते हुए खराडी ने कहा कि राज्य के प्रत्येक व्यक्ति को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराना राज्य सरकार की सर्वाच्च प्राथमिकता है तथा इस हेतु राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। राजस्थान के इस पहले कंगारू मदर केयर लाउंज का जिला कलेक्टर नमित मेहता एवं जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिया डाबी के निर्देशन में निर्माण एवं क्रियान्वयन किया गया है। मंत्री खराड़ी ने कहा कि खेरवाड़ा जो एक आकांक्षी ब्लॉक है, इस तरह की पहल ग्रामीण अंचल में माता और नवजात
शिशुओं को एकीकृत एवं सम्मानजनक देखभाल उपलब्ध कराने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।
मंत्री खराड़ी ने कहा कि केएमसी लाउंज मॉडल के तहत नवजात एवं मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम को और मजबूती मिलेगी इसके साथ ही एएनसी अवधि में उच्च जोखिम वाली गर्भावस्थाओं की पहचान कर उन्हें सही देखभाल प्रदान करने की व्यवस्था की जाएगी। इस प्रकार यह पहल आकांक्षी ब्लॉक के मानकों के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए अहम योगदान देगी। समारोह की अध्यक्षता पूर्व विधायक नानालाल आहारी ने की तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व उप जिला प्रमुख सुंदरलाल भाणावत, पूर्व प्रधान अमृतलाल डामोर ,वरिष्ठ नेता पारस जैन, अमित कलाल, हेमंत मेहता एवं सरपंच लक्ष्मी आहारी थे। समारोह में उपखंड अधिकारी जय सिंह, तहसीलदार रेवत राम, विकास अधिकारी मदन लोहार, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरुण मीना, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर अनिल गोयल, सामाजिक कार्यकर्ता बजरंग अग्रवाल, युवा नेता राजेंद्र खराड़ी, भावनेश मीणा, उप सरपंच विक्रांत कोठारी, ओम व्यास, नरेश अग्रवाल, प्रहलाद भाटिया, हंसमुख पानेरी सहित बड़ी संख्या में कस्बा वासी उपस्थित रहे।
इससे पूर्व मंत्री खराड़ी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 40 लाख रुपए की लागत से निर्मित आधुनिक लैब यूनिट का भी शुभारंभ किया।
ग्रामीण सेवा शिविर का किया निरीक्षण
मंत्री खराड़ी ने पलसिया ग्राम पंचायत में लगे ग्रामीण सेवा शिविर का निरीक्षण किया तथा विभिन्न विभागों के काउंटर पर जाकर अधिकारी एवं कर्मचारियों से आमजन के लिए किया जा रहे कार्य व योजनाओं की जानकारी ली तथा कहा कि राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ आम जनता तक पहुंचे और हर पात्र व्यक्ति को उसका हक मिले यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने शिविर में अनुपस्थित अधिकारी कर्मचारियों पर रोष व्यक्त करते हुए उपखंड अधिकारी से उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी करने का भी निर्देश दिया। शिविर में पहुंचने पर सरपंच शाता देवी डामोर एवं पूर्व प्रधान अमृतलाल डामोर ने मंत्री खराड़ी एवं अतिथियों का साफा बंधवाकर तथा दुपट्टा ओढ़ा कर स्वागत किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like