उदयपुर, दक्षिण राजस्थान में परिंदों और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत ग्रीन पीपल सोसायटी तथा लेकसिटी उदयपुर की झील संरक्षण समिति को जन सहभागिता के माध्यम से पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है।
देश के 10 राज्यों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सभागार में नागरिक संस्थान द्वारा आयोजित समारोह में ग्रीन पीपल सोसायटी की तरफ से अध्यक्ष राहुल भटनागर और सचिव डॉ. सतीश कुमार शर्मा ने तथा झील संरक्षण समिति की तरफ से तेज शंकर पालीवाल व कुशल रावल ने यह सम्मान ग्रहण किया।
ग्रीन पीपल सोसायटी के अध्यक्ष राहुल भटनागर ने बताया कि देहरादून मुख्यालय वाली 'नागरिक संस्था' ने छोटे शहरों में आम जन व स्थानीय गैर राजकीय संस्थाओं के महत्व को जानने के लिए गत वर्ष राजस्थान के उदयपुर शहर तथा तमिलनाडु के कोयम्बटूर पर अध्ययन कर आमजन व स्थानीय संस्थाओं की भूमिका का अध्ययन किया था । इस अध्ययन के निष्कर्षों का गत दो दिनों में इंडिया इंटरनेशनल सभागार में आयोजित विशेष समारोह में प्रस्तुत करते हुए संस्थाओं की भूमिका की सराहना की गई। उदयपुर शहर की झीलों व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत दोनों संस्थाओं को विशेष योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया।