GMCH STORIES

उदयपुर में गुलाब सिंह शक्तावत की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह

( Read 58 Times)

10 Nov 25
Share |
Print This Page

उदयपुर में गुलाब सिंह शक्तावत की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह

उदयपुर। स्वतंत्रता सेनानी एवं राजस्थान के पूर्व गृहमंत्री गुलाब सिंह शक्तावत की पुण्यतिथि पर रविवार को अशोक नगर स्थित उनकी समाधि स्थल पर कांग्रेस नेताओं, परिवारजनों और विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर उनके सुपुत्र देवेंद्र सिंह शक्तावत और पौत्र विंध्यराज सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी लोगों ने गुलाब सिंह शक्तावत के योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा, फहत सिंह राठौड़, कचरू लाल चैधरी, भीमसिंह चुंडावत, दर्याव सिंह चुंडावत, सुरेश श्रीमाली, जगदीश राज श्रीमाली, अजय सिंह, लक्ष्मीनारायण पंड्या, संजय मंदवानी, सुभाष चित्तौड़ा सहित कई कांग्रेसजन और समाजसेवी उपस्थित थे।

साथ ही, कांग्रेस मीडिया सेंटर “रक्षाबंधन धानमंडी” पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने गुलाब सिंह शक्तावत की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। शर्मा ने कहा कि गुलाब सिंह शक्तावत ने स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर राजस्थान की राजनीति तक अपने सिद्धांतों, ईमानदारी और जनसेवा के लिए जो मिसाल कायम की, वह आज भी प्रेरणास्रोत है। उन्होंने गरीबों, किसानों और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए जीवन भर कार्य किया।

इस अवसर पर ओम प्रकाश आगाल, अशोक तंबोली, सुभाष चित्तौड़ा, गोविंद सक्सेना, कृपाशंकर मिश्रा, सज्जाद खान, नरेंद्र सर्राफ, नरेश साहू, मोहनलाल मेघवाल, जमना गिरी, यशपाल शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

सभी ने उनके आदर्शों को याद करते हुए समाज और राजनीति में उनके योगदान को सम्मानित किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like