गीतांजलि डेंटल एण्ड रिसर्च इंस्टिट्यूट, उदयपुर द्वारा "GDRI स्माइल उदयपुर पहल" का शुभारंभ 7 नवम्बर, राष्ट्रीय टूथ ब्रशिंग दिवस के अवसर पर किया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य उदयपुर की जनता के मौखिक स्वास्थ्य में सुधार लाना है।
इस अवसर पर हिरण मगरी सेक्टर-4 स्थित, ज्ञान मन्दिर विद्यालय, में एक व्यापक मौखिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम एवं निःशुल्क दंत परीक्षण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 586 विद्यार्थियों का दंत परीक्षण किया गया। विद्यार्थियों को दाँत ब्रश करने की सही विधि सिखाई गई, ताकि वे कम उम्र से ही मौखिक स्वच्छता की सही आदतें विकसित कर सकें।
गीतांजलि डेंटल के प्राचार्य, डॉ. बालाजी मनोहर ने बताया कि GDRI स्माइल उदयपुर पहल के अन्तर्गत गीतांजलि डेंटल द्वारा उदयपुर की जनता के लिए नियमित मौखिक स्वास्थ्य गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि गीतांजलि डेंटल एण्ड रिसर्च इंस्टिट्यूट अपनी अनुभवी विशेषज्ञ टीम के साथ उदयपुरवासियों के मुख स्वास्थ्य की जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ निभा रहा है।
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती लीला पालीवाल ने इस पहल की सराहना की एवं ज्ञान मंदिर स्कूल के डायरेक्टर गजानन जी असावरा ने गीतांजलि डेंटल से एमओयू साइन किया तथा कहा कि ऐसे प्रयास विद्यार्थियों में दंत स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अत्यंत उपयोगी हैं।
इस अवसर पर डॉ. मृदुला टाक, डॉ. सौरभ सिंह, डॉ. श्रुति शर्मा तथा श्री नितिन गोस्वामी ने कार्यक्रम के सफल संचालन में सक्रिय योगदान दिया।