उत्तर प्रदेश - अयोध्या शहर के (गोंडा) में आयोजित पांचवीं राष्ट्रीय ग्रैपलिंग रेसलिंग प्रतियोगिता में मेवाड़ ने जीते दो पदक
उदयपुर ग्रैपलिंग रेसलिंग कमेटी की अधिकारी रुक्मणि लोहार ने बताया कि उत्तर प्रदेश अयोध्या शहर के गोंडा में आयोजित पांचवीं राष्ट्रीय ग्रैपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता के अंतिम दिन रोमांचक मुकाबलों में राजस्थान के ग्रेपलरों ने अपना गजब का प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा कर प्रथम स्थान हरियाणा दूसरे व गुजरात तीसरे स्थान पर रहे राजस्थान टीम में शामिल मेवाड़ के मांगीलाल सालवी व यश शर्मा ने रजत पदक प्राप्त कर पूरे भारत में मेवाड़ का नाम रोशन किया। उदयपुर लौटने पर उदयपुर ग्रैपलिंग कमेटी के महासचिव तुषार मेहता व अन्य अधिकारी कपिल टांक पायल मेहता मां आशापुरा संगठन प्रमुख चेतन सोनी ने खिलाड़ियों को मेडल व ओपड़ना पहना कर गर्मजोशी से स्वागत किया तुषार मेहता ने बताया कि सालवी तीसरी बार राष्ट्रीय विजेता बन कर पूरे मेवाड़ को गौरांवित किया है