उदयपुर। झीलों की नगरी उदयपुर में संगीत साधकों, कलाकारों और संगीत प्रेमियों को मंच उपलब्ध कराने और भविष्य में संगीत संग्रहालय की स्थापना के उद्देश्य से कार्यरत सुरों की मंडली संस्था की कार्यकारिणी का निर्वाचन अशोका पैलेस में लोकतांत्रिक व शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।
संस्था के संस्थापक मुकेश माधवानी ने निर्वाचन प्रक्रिया हेतु सहकारिता विभाग से सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी श्री मुख्तार अहमद अंसारी को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया। उनके द्वारा सांय 4 बजे साधारण सभा बुलाई गई, जिसमें संस्था के 58 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ।

मुकेश माधवानी अध्यक्ष, अन्य सभी को मिली मुख्य जिम्मेदारियां
बैठक में चुनाव के दौरान अध्यक्ष पद पर मुकेश माधवनी को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में चंद्र प्रकाश जैन, मोहन सोनी तथा मुकेश शर्मा को चुना गया, उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी कैलाश केवलिया, पुनीत सक्सैना और डॉ. विमल शर्मा को सौंपी गई। सचिव पद पर अरुण कुमार चौबीसा चुने गए। सह सचिव के रूप में अमृता टोडरवाल एवं प्रेमलता निर्वाचित हुए, कोषाध्यक्ष का दायित्व योगेश उपाध्याय को दिया गया। मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी कैलाश गमेती एवं भगवान लाल को सौंपी गई।
सांस्कृतिक सचिव के रूप में नूतन बेदी, विष्णु वैष्णव, नारायण गंधर्व, गोपाल गोठवाल, दिव्या सारस्वत, विकास स्वर्णकार, सुमित लेखारी , चेतना जैन, मधु केवलिया, पूनम पालीवाल एवं शालिनी माथुर निर्वाचित हुए। संगठन सचिव पद पर सूर्य प्रकाश सुहालका, राजकुमार बापना, रिया कालरा, दीपक रंगवानी एवं कामिनी व्यास को चुना गया। कानूनी सलाहकार के रूप में शिवरतन तिवारी एवं बृजेश चौहान को जिम्मेदारी सौंपी गई।
कार्यकारिणी सदस्य के रूप में यह हुए निर्वाचित-
मुकेश माधवानी ने बताया कि कार्यकारी सदस्य के रूप में निम्न पदाधिकारी निर्वाचित हुए। जिनमें जय किशन असवानी, महावीर प्रसाद जैन, डॉ. नरेश चौहान, रूपाली मोटवानी, हेमा जोशी, पुरुषोत्तम शकदीपी,मनोहर डेम्बला,नीलम पटवा, अंबालाल साहू, कमल जुनेजा, एच. काज़ी, रमेश दतवानी, गिरीश तलदार, हाजी मोइनुद्दीन, मनोहर मुखिया , प्रकाश परसाई, सचिन मेघानी, गौरव स्वर्णकार, निशा राठौर, लक्ष्मी आसवानी, रंजना भाटी, रंजना त्रिपाठी, चंद्र प्रकाश, वीनू वैष्णव, निखिल माहेश्वरी एवं हेमंत सूर्यवंशी शामिल हैं। सभी निर्वाचित सदस्यों को उनकी योग्यता, अनुभव एवं रुचि के अनुसार दायित्व सौंपे गए।
सभी पदाधिकारियों ने लिया संकल्प-
अध्यक्ष एवं संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि सभी पदाधिकारियों ने संस्था को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने और उदयपुर में संगीत संग्रहालय की स्थापना के लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु समर्पित भाव से कार्य करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि निर्वाचित कार्यकारिणी को सहकारिता विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत कराने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है।