उदयपुर। शहर के विश्वविद्यालय परिसर स्थित गोल्डन जुबली अतिथि भवन प्रेक्षागृह में द मॉरल शॉपी द्वारा नारी सशक्तिकरण को समर्पित भव्य नारी शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिलाओं को एक मंच पर सम्मानित करते हुए उनके कार्यों को नई पहचान प्रदान करना रहा। इस समारोह में

उपभोक्ता सुरक्षा संगठन, महिला प्रकोष्ठ (जिला उदयपुर) की अध्यक्ष डॉ. अल्पना बोहरा को उनके निरंतर सेवा कार्यों के लिए नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया है। डॉ. बोहरा विगत 9 वर्षों से समाज के विभिन्न वर्गों को निःशुल्क एक्यूप्रेशर चिकित्सा सेवा प्रदान कर रही हैं। उन्होंने अपने अनुभव और सेवा भावना के माध्यम से अनेक लोगों को कई समस्याओं से राहत दिलाई है। उनके द्वारा कई शिविर स्कूलों, महिला समूहों, वरिष्ठ नागरिक संगठनों और वंचित वर्गों में जाकर नियमित रूप से एक्यूप्रेशर शिविर आयोजित किए गए हैं।इन शिविरों के माध्यम से उन्होंने लोगों को माइग्रेन, बीपी, जोड़ों के दर्द, तनाव, साइनस, घुटन, कमर शुगर जैसी समस्याओं से राहत दिलाने का कार्य किया है। उनका उद्देश्य है कि लोग दवा-मुक्त और संतुलित जीवनशैली अपनाएं। प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति को जन-जन तक पहुँचाने के उनके प्रयासों को मान्यता देते हुए उन्हें द मॉरल शॉपी के नारी शक्ति सम्मान समारोह में डॉ अल्पना बोहरा को नारी शक्ति सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।जिससे लोग दवा मुक्त जीवन की ओर अग्रसर हो सकें। डॉ. बोहरा का मानना है कि अगर समाज के हर वर्ग को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाए, तो एक सशक्त, आत्मनिर्भर और सकारात्मक समाज की नींव रखी जा सकती है।

उनकी सेवा यात्रा आज के समाज के लिए एक प्रेरणास्त्रोत है। उनकी सेवा यात्रा समाज के लिए एक प्रेरणा है।
डॉ अल्पना ने इस सम्मान को अपने लिए गर्व, प्रेरणा और अविस्मरणीय क्षण बताते हुए कहा कि यह उपलब्धि केवल व्यक्तिगत सम्मान नहीं, बल्कि उन सभी महिलाओं की प्रशंसा है जो जीवन की कठिन परिस्थितियों के बावजूद दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ती हैं और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास करती हैं। आयोजन के दौरान शिक्षा, समाजसेवा, स्वास्थ्य, और अन्य सामाजिक क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाली 30 महिला प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया। इस आयोजन को तैयार करने में मयूरा मेहता की महत्वपूर्ण भूमिका रही। हर नारी एक शक्ति विषय पर आधारित यह समारोह नारी की क्षमता, संवेदनशीलता, नेतृत्व और सामाजिक योगदान को सम्मान देने का सार्थक प्रयास रहा। डॉ अल्पना बोहरा ने अपने सम्मान के अवसर पर मोरल मेहता और उनके परिवार के सहयोग, मार्गदर्शन और प्रोत्साहन के लिए विशेष रूप से धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस समान ने उनके मनोबल को सशक्त किया है और आगे बढ़ने
की प्रेरणा प्रदान की है।
डॉ बोहरा ने मोरल मेहता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी सकारात्मक सोच ने अनेक महिलाओं को नई ऊर्जा, पहचान और आत्मविश्वास प्रदान किया है। कार्यक्रम में समाजसेवी, शिक्षा जगत से जुड़े प्रतिनिधि, मीडिया कर्मी, महिला संगठन, युवा प्रतिभाएँ उपस्थित रहे।
आजाद बोल्या , रेणु बोल्या और कमल मेहता का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा।
आयोजन के अंत में द मॉरल शॉपी की टीम ने नारी सशक्तिकरण से जुड़े ऐसे कार्यक्रम आगे भी जारी रखने का संकल्प लिया।