GMCH STORIES

गीतांजली डेंटल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट, उदयपुर में राष्ट्रीय मैक्सफैक स्किल कोर्स का आयोजन

( Read 80 Times)

10 Nov 25
Share |
Print This Page

गीतांजली डेंटल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट, उदयपुर में राष्ट्रीय मैक्सफैक स्किल कोर्स का आयोजन

गीतांजली डेंटल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट (GDRI), उदयपुर के ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग द्वारा राष्ट्रीय मैक्सफैक स्किल कोर्स का सफल आयोजन जीएमसीएच स्किल लैब में किया गया। यह इस राष्ट्रीय स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का लगातार चौथा संस्करण था, जिसका उद्देश्य युवा ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जनों में क्लिनिकल उत्कृष्टता और सर्जिकल दक्षता को प्रोत्साहित करना था।

दो दिवसीय हैंड्स-ऑन कोर्स में देशभर के विभिन्न डेंटल संस्थानों से आए 80 पीजी छात्रों और चिकित्सकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का फोकस मैक्सिलोफेशियल और आपातकालीन शल्य चिकित्सा स्थितियों के प्रबंधन के लिए आवश्यक शल्य कौशल और प्रक्रियात्मक विशेषज्ञता के विकास पर था।

डॉ. रामकांत रेड्डी दुब्बुडु, कंसल्टेंट, एआईजी हॉस्पिटल, हैदराबाद ने कोर्स डायरेक्टर के रूप में कार्य किया और इंजेक्शन, आईवी लाइन एवं ब्लड सैंपलिंग पर विस्तृत सत्र लिया।
डॉ. शालू बंसल, प्रोफेसर एवं प्रमुख, ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग, गीतांजली डेंटल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट, उदयपुर ने कोर्स कन्वीनर के रूप में ट्रेकियोस्टॉमी केयर पर सत्र संचालित किया।

कार्यक्रम की विशिष्ट फैकल्टी में शामिल थे:
* डॉ. अल्का छाबड़ा, प्रोफेसर एवं प्रमुख, एनेस्थीसियोलॉजी विभाग, गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट, उदयपुर – एंडोट्रेकियल इंट्यूबेशन
* डॉ. प्रिया दर्शिनी कौशिक, प्रोफेसर, ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग, आर.आर. डेंटल कॉलेज, उदयपुर – जनरल सर्जिकल स्किल्स
* डॉ. खालिद मोहम्मद अघवानी, प्रोफेसर एवं प्रमुख, ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग, दर्शन डेंटल कॉलेज, उदयपुर – आर्टिफिशियल एयरवेज और वेंटिलेशन
* डॉ. जोआना बैपटिस्ट, एसोसिएट प्रोफेसर, मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज, मैंगलोर – स्यूचरिंग तकनीक और सर्जिकल नॉट टाईंग
* डॉ. विद्या देवी, कंसल्टेंट, हैदराबाद – यूरीनरी कैथेटराइजेशन और नासोगैस्ट्रिक ट्यूब इंसर्शन
* डॉ. विसालाक्षी डी, गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, हैदराबाद – सर्जिकल ड्रेन्स और वूंड केयर

अवसर पर डॉ. बालाजी मनोहर, प्रिंसिपल, गीतांजली डेंटल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट ने कहा कि स्नातकोत्तर शिक्षा में संरचित कौशल आधारित प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने मैक्सफैक स्किल कोर्स की निरंतर सफलता की सराहना की, जिसने सिद्धांत और व्यावहारिक अनुप्रयोग के बीच की दूरी को कम किया है।

प्रतिभागियों ने अनुभवी राष्ट्रीय फैकल्टी के मार्गदर्शन में सीखने और आपातकालीन प्रबंधन कौशल में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने के अवसर की सराहना की।

कार्यक्रम का समापन प्रमाणपत्र वितरण और फैकल्टी सदस्यों को सम्मान स्वरूप उपहार प्रदान कर किया गया।

आयोजकों ने इस शैक्षणिक पहल को आगे भी जारी रखने और ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी शिक्षा में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता दोहराई।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like