जयपुर/फागी उपखंड के ग्राम हथेली में 30 नवंबर 2025 को आयोजित एक अनूठे विवाह समारोह ने पूरे क्षेत्र का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। निबोल से बारात आई और दूल्हा–दुल्हन की विदाई हेलीकॉप्टर से होने के कारण यह विवाह आसपास के गांवों में चर्चा का विषय बना रहा।
इस समारोह में दूल्हा घनश्याम सिंह, जो पेशे से इंजीनियर हैं, बारात लेकर ग्राम हथेली पहुंचे। दूल्हे के पिता गोवर्धन सिंह और दादाजी श्रीमान गजे सिंह, जो जैतारण पंचायत समिति के प्रधान हैं, अपने परिवार की इस शाही विदाई पर गर्वित नजर आए।
दुल्हन ज्योति कंवर, जो स्वयं सीए हैं, ने हेलीकॉप्टर से विदाई लेकर इस आयोजन को यादगार बना दिया। उनके पिता नंद सिंह नरूका ने अतिथियों का पारंपरिक आतिथ्य के साथ स्वागत किया। दुल्हन के भाई—एक डॉक्टर और दूसरा एडवोकेट—ने भी समारोह में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
विवाह समारोह का सबसे प्रशंसनीय पहलू तब सामने आया जब टिके में दी गई 21 लाख रुपए की राशि परिवार ने वापस लौटा दी, जिसे देखकर समाज में सकारात्मक संदेश गया। परिजनों ने इसे सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने की प्रेरणा बताते हुए कहा कि यह कदम समाज को सही दिशा देने के उद्देश्य से उठाया गया है।
हेलीकॉप्टर विदाई, अनुशासित और संस्कारित आयोजन तथा सामाजिक सद्भाव का संदेश—इन सबने इस विवाह को विशेष व प्रेरणादायक बना दिया।