उदयपुर। श्री एकलिंग नाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन की ओर से महिलाओं को रोजगार से जोडने के लिए नायरा गृह उद्योग नाम से नया प्रकल्प शीघ्र ही शुरु किया जाएगा। इस प्रकल्प में एक हजार से ज्यादा महिलाओं को सीधे रोजगार से जोडा जाएगा ताकि वे आत्मनिर्भर बन कर परिवार को सहयोग कर सके।
श्री एकलिंग नाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागडी ने बताया कि संगठन की ओर से नारी वैभव मुहिम के तहत महिलाओं को सिलाई, ब्यूटी पार्लर व मेहंदी प्रशिक्षण शिविर चलाया गया जिसमें सैंकडों की संख्या में महिलाओं को निशुल्क प्रशिक्षण दिया गया। संगठन ने अब एक कदम और आगे बढाते हुए नायरा गृह उद्योग नाम से नया प्रकल्प शुरु किया है। इसके तहत जरुरतमंद महिलाओं को रोजगार से जोडनेे के लिए उन्हें अगरबत्ती, पापड, मसाला, अचार व अन्य घरेलू सामग्री बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद उन्हें घर पर ही काम दिया जाएगा और उनके उत्पादों को नायरा गृह उद्योग के नाम से ही सेल किया जाएगा। इस तरह हजारों महिलाओं को घर बैठे ही रोजगार से सीधा जोड दिया जाएगा, ताकि वे परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर यह काम कर सके। श्री बागडी ने बताया कि नायरा गृह उद्योग का प्रकल्प उन महिलाओं की जिंदगी में रोशनी लाने का एक छोटा सा प्रयास है जिनके हाथों में हुनर तो है, लेकिन साधन सुविधा नहीं मिलने से वे कोई भी काम नहीं कर पाती। बागडी ने बताया कि नारी वैभव मुहिम के तहत चल रहे निशुल्क प्रशिक्षण भी जारी रहेंगे