GMCH STORIES

डॉ. कृति भारती को इंटरनेशनल विमेन ऑफ करेज अवॉर्ड 2025 से नवाजा

( Read 843 Times)

14 Dec 25
Share |
Print This Page
डॉ. कृति भारती को इंटरनेशनल विमेन ऑफ करेज अवॉर्ड 2025 से नवाजा

जोधपुर। सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी एवं पुनर्वास मनोवैज्ञानिक डॉ. कृति भारती को अंतर्राष्ट्रीय ह्यूमन राइट्स दिवस पर नई दिल्ली में आयोजित 15वीं इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स समिट एंड अवॉर्ड्स 2025 में इंटरनेशनल विमेन ऑफ करेज अवॉर्ड 2025 से नवाजा गया। अखिल भारतीय मानवाधिकार, स्वतंत्रता एवं सामाजिक न्याय परिषद (AICHLS) सहित विश्व की 250 संस्थाओं की भागीदारी भारत इस्लामिक कल्चरल सेंटर आयोजित सम्मान समारोह में विश्वभर के सामाजिक कार्यकर्ताओं व शख्सियतों को सम्मानित किया गया। जिसमें भारत से एक मात्र डॉ.कृति को बाल विवाह निरस्त एवं रोकथाम और बाल व महिला संरक्षण की प्रेरक साहसिक मुहिम के लिए सर्वोच्च अवॉर्ड दिया गया। इससे पूर्व डॉ.कृति भारती को विश्व स्तर पर जेनेवा स्विट्जरलैंड में  ह्यूमन राइट्स अवार्ड 2022 और डॉ.लंदन और कोलंबो में भी पुरस्कृत किया जा चुका है।

 

 अखिल भारतीय मानवाधिकार, स्वतंत्रता एवं सामाजिक न्याय परिषद और लंदन, बांग्लादेश व भारत की करीब 250 संस्थाओं की संयुक्त भागीदारी में विभिन्न कैटेगरीज में विश्व भर की नामचीन शख्सियतों को पुरस्कृत किया जाता है। जिसमें इस साल सर्वोच्च सम्मान इंटरनेशनल विमेन ऑफ करेज अवॉर्ड 2025 के लिए  बीबीसी 100 प्रेरणादायी महिलाओं की सूची में शामिल डॉ.कृति भारती को चुना गया। वहीं उदयपुर राजघराने के डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को ग्लोबल कल्चरल हेरिटेज फ़िलोंथ्रेपी अवॉर्ड , प्रसिद्ध ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. मीनू वालिया, यूएसए के डॉ.लामिया, राष्ट्रपति अवॉर्डी दिव्यांग खिलाड़ी और अमेरिका की डॉ. लामिया  सहित विश्व भर की अलग अलग कैटेगरी में अवॉर्ड से नवाजा गया। कार्यक्रम में मानवाधिकार, स्वतंत्रता एवं सामाजिक न्याय परिषद के चेयरमैन सुप्रीम कोर्ट के वकील एंथनी राजू, लेफ़्टिनेंट जनरल जमीर उद्दीन शाह, मेजर जनरल डॉ.राजन कोचर, आईएएस डॉ.एनसी वाधवा सहित अन्य मौजूद थे। 

 

52 बाल विवाह निरस्त, 2200 रुकवाए

  

उल्लेखनीय है कि  यूएसए की ट्रैफ्ड मैगजीन के वर्ल्ड टॉप टेन एक्टिविस्ट सूची और बीबीसी 100 प्रेरणादायक महिलाओं की सूची में शामिल डॉ.कृति भारती ने देश का पहला बाल विवाह निरस्त करवाकर अनूठी पहल की थी। डॉ.कृति ने अब तक 52 जोड़ों के बाल विवाह निरस्त करवाए और 2200 से अधिक बाल विवाह रूकवाए हैं। बाल विवाह के खिलाफ उनकी मुहिम के अलग-अलग कार्यों को 9 अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है। सीबीएसई बोर्ड ने भी अपने पाठ्यक्रम में डॉ.कृति की मुहिम को शामिल किया। डॉ.कृति को मारवाड़ और मेवाड़ रत्न सहित कई राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय सम्मानों से नवाजा जा चुका है।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like