GMCH STORIES

’काजळ टिकी लादयो ऐ माँ.... घूमर रमवा म्हें जास्याँ’’

( Read 829 Times)

19 Nov 25
Share |
Print This Page
’काजळ टिकी लादयो ऐ माँ.... घूमर रमवा म्हें जास्याँ’’

 प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दियाकुमारी की पहल पर जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के साझे में बुधवार को गाँधी ग्राउंड में भव्य घूमर महोत्सव का आयोजन हुआ। इस अवसर पर एक साथ जब सैकड़ो की संख्या में मातृ शक्ति ने रंगबिरंगी पारंपरिक पोशाकों के साथ जब घूमर नृत्य किया तो जैसे प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत जीवंत हो उठी। अलग अलग राउंड में घूमर की मधुर धुनों पर सजीव झूमते हुए प्रतिभागियों ने उपस्थित अतिथियों और दर्शकों का खूब मन मोहा,





प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को किया जीवंत

आयोजन ने प्रदेश की पारंपरिक पहचान और सांस्कृतिक विरासत को एक बार फिर जीवंत किया। किशोरियों से लेकर प्रौढ़ उम्र वर्ग की महिलाओं ने बड़े उत्साह के साथ महोत्सव में भाग लिया। पर्यटन विभाग की संयुक्त निदेशक सुनीता सरोच ने बताया कि महोत्सव में 475 से अधिक युवतियों एवं महिलाओं ने बतौर प्रतिभागी हिस्सा लेते हुए आयोजन को भव्यता प्रदान की।





इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने विधिवत पूजा-अर्चना कर किया महोत्सव का शुभारंभ। राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, लोकसभा सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, जिला प्रमुख ममता कुंवर पंवार, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, नगर निगम पूर्व महापौर रजनी डांगी, समाजसेवी गजपाल सिंह, चंद्रगुप्त सिंह चौहान, पिंकी मंडावत, खूशबू मालवीय बतौर अतिथि मौजूद रहे।

दिव्यांग बालिका के उत्साह को देख अभिभूत हुए दर्शक

महोत्सव के दौरान यूं तो सभी प्रतिभागी पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग ले रहे थे लेकिन विशेष रूप से दिव्यांग बालिका बड़गांव निवासी दिया श्रीमाली ने सभी का ध्यान खींचा और खूब तालियां बटोरी। दिया ने बताया कि उन्हें बचपन से ही घूमर के प्रति विशेष लगाव है, इस आयोजन से उन्हें भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिला।

विजेताओं को मिला सम्मान

घुमर महोत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में से विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि बेस्ट ग्रुप डांस के विजेता मेवाड़ के रंग ग्रुप को 21 हजार रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया एवं उपविजेता अलबेली घूमर ग्रुप को 11 हजार के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया, इसी प्रकार बेस्ट ग्रुप कॉस्ट्यूम के विजेता मेवाड़ के रंग ग्रुप को 11 हजार एवं उपविजेता अलबेली घूमर ग्रुप को 7 हजार के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार बेस्ट ग्रुप सिंक्रनाइजेशन में विजेता मीरा प्रकाश वर्मा फाउंडेशन एवं उपविजेता मेवाड़ के रंग ग्रुप, बेस्ट ग्रुप ज्वेलरी के विजेता मीरा प्रकाश वर्मा फाउंडेशन एवं उपविजेता घूमर नायिका मीरा गर्ल्स कॉलेज, बेस्ट ग्रुप कोरियोग्राफी विजेता मेवाड़ के रंग एवं उपविजेता रंगीला रिदम विजेता रहे, सभी को क्रमशरू 11 हजार एवं 7 हजार के नकद पुरस्कार प्रदान किये गए।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like