GMCH STORIES

अजारी में सरकार मोर अभायरण बनावें: सुनील सिंघी

( Read 1412 Times)

12 Jul 25
Share |
Print This Page
अजारी में सरकार मोर अभायरण बनावें: सुनील सिंघी

सिरोही। माँ सरस्वती धाम अजारी में रा-ुनवजयट्रीय पक्षी ’’ मोर अभायरण ’’ बनाने के लिए माँ सरस्वती के परम भक्त एवं रा-ुनवजयट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड, भारत सरकार के चेयरमैन सुनील सिंघी ने राजस्थान के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री संजय -रु39यार्मा से बात कर उन्हें इस अति प्राचीन एवं साक्षात माँ सरस्वती में मोर की बहूतायात संख्या में देखते हुए उनको सरक्षण देने के लिए मोर अभायरण बनाने का फैसला जल्द करने का अनुरोध किया जिस पर वन मंत्री ने अवगत कराया कि उनके इस प्रस्ताव का
परीक्षण वन विभाग के उच्च अधिकारी कर रहे है। वन मंत्री ने कहा कि क्षेत्र की जनता व जनप्रतिनिधियों ने भी मोर अभायरण बनाने का प्रस्ताव विभाग को भेजा है। अब राज्य सरकार अभायरण बनाने की सेदान्तिक सहमति प्रदान करे तो जिला वन मण्डल अधिकारी जिला कलेक्टर सिरोही से इसका तय फार्मेट में प्रस्ताव तैयार करवा कर राज्य सरकार को भेजेंगे। दे-रु39या के अति प्राचीन सरस्वती मंदिरों में अजारी का भी यह मंदिर -रु39याामिल है और पूरे दे-रु39या से भक्तगण माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के लिए आते है। इस प्राचीन धाम पर मोर अभायरण बनाने की इच्छा तत्तकालीन मुख्यमंत्री स्व. श्री भेरोसिंह जी शेखावत ने यहां दर्शन करने के बाद व्यक्त की थी। दे-रु39या मे धार्मिक पर्यटन को ब-सजय़ावा देने की सरकार की नीति के तहत यहां भी आधारभूत सुविधाओं के विस्तार को लेकर इसका मास्टरप्लान बनाने की जरूरत है इसके लिए भी सुनील सिंघी ने केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह -रु39योखावत के ध्यान में यह वि-ुनवजयाय रखा है। यह धाम ने-रु39यानल हाईवे से भी सीधा जुड़ सकता है। उदयपुर हाईवे से सरस्वतीधाम होते हुऐ
आबुरोड राष्ट्रीय राजमार्ग से सीधा जुडाव संभव हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like