GMCH STORIES

इंडियन सोसाइटी ऑफ यू 3 ए की वार्षिक सभा आयोजित

( Read 276 Times)

13 Dec 25
Share |
Print This Page

इंडियन सोसाइटी ऑफ यू 3 ए की वार्षिक सभा आयोजित

डियन सोसाइटी ऑफ़ यू 3 ए ने आज अपनी वार्षिक आम सभा अग्रवाल धर्मशाला सभागार में आयोजित की जिसमे दिल्ली, मुंबई, प्रयागराज,  लखनऊ, उदयपुर सहित अन्य शहरों से करीब 50 सदस्यों ने भाग लिया |

मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया की यू 3 ए एक ऐसा अंतरराष्ट्रीय संगठन है जिनका मानना है कि अगर मनुष्य मस्तिष्क से सक्रिय रहता है तो उस पर एजिंग का असर कम होता है | सतत अध्ययन पर बल देने वाली इस संस्था के विश्व भर मैं 20 लाख से अधिक सक्रिय सदस्य है जो समाज सेवा के रूप मैं वरिष्ठ नागरिकों को सशक्त कर उनके अधिकारों की रक्षा करती है | भारत मैं इसका मुख्यालय उदयपुर मैं होकर 27 वर्ष से कार्य कर रहा है |

ऑल इंडिया कोऑर्डिनेटर जे आर गुप्ता ने बताया कि समिति के प्रयासों के परिणाम स्वरुप ही भारत मैं वृहद जनों के लिए मेंटेनेंस एक्ट बन पाया जिस के प्रणाम स्वरूप प्रताड़ित वृहद जनों को अपनी जायदाद पर पुन स्थापित कराना संभव हुआ है | विडंबना यह है कि समय के साथ बेटा - बेटी, बहु - जमाई द्वारा प्रताड़ित वृहद जनों की संख्या बहुत अधिक हो गई है |

सेक्रेटरी आर के गर्ग ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए दी जाने वाली सुविधाओ मैं विस्तार होना चाहिए, तथा सम्मानपूर्वक जीवन यापन हेतु सरकार बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 2 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज दिलावे व इसे इनकम टैक्स मुक्त रखें | वृहद जनों के लिए अन्य न्यायोचित मांगों मैं उदयपुर मैं केंद्रीय कर्मचारी के लिए सी जी एच एस अंतर्गत वैलनेस सेंटर खोलना, प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति को आयुषमान मैं लेना व सभी आयु के वरिष्ठजन के लिए मान्य करना, वृद्धावस्था पैंशन को पांच हज़ार प्रति माह करना प्रमुख है |

आज की सभा मैं मार्च 2018 से वैध लिविंग विल" (Living Will) या "इच्छा-मृत्यु की वसीयत" पर विशेष परिचर्चा कर सदस्यो को अवगत कराया गया | इस प्रक्रिया को अपना कर वरिष्ठजन कतिपय जानलेवा रोगग्रस्त होने की परिस्थिति मैं  कष्टदायी उपचार से अपने आप को दूर रख शांति से विलीन होने के विकल्प चुन सकते है |

मीटिंग मैं वरिष्ठ जनों के लिए उत्कृष्ट कार्य करने हेतु डॉक्टर के एल कोठारी एम के गुप्ता, आर के नेभनानी,  वर्धमान मेहता का माला पगड़ी पहना कर सम्मान किया गया |

आम सभा मैं सर्वसम्मति से

आगामी 3 वर्षों के लिए निम्न कार्यकारिणी घोषित की गई :

चेयरपर्सन ऐ पी सिंह,  सेक्रेटरी जनरल  डॉ आरके गर्ग,   सेक्रेट्री फाइनेंस शांतिलाल भंडारी,  नेशनल कोऑर्डिनेटर अविनाश लाखरे, 

वाइस चेयरपर्सन साउथ : नामशिवम, नॉर्थ: एमके गुप्ता,वेस्ट : डी सी बाबेलसेंट्रल: पीके सिन्हा ईस्ट: अप्रतिम चट्टोपाध्याय,डिप्टी जनरल सेक्रेटरी शैलेश मिश्रा,ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री : डॉ महीप भटनागर

आज के सभा में शांति लाल भंडारी, श्री चोपड़ा, विजय जायसवाल, कुसुम श्रीवास्तव, दिनेश बाबेल, एम के गुप्ता, डॉ महीप भटनागर, डॉ विमल शर्मा, मुनिश गोयल, आर के नेभनानी, आर के खोकावत, ए के सिंह, गौरव खरे आदि ने भी अपने विचार रखें | राष्ट्र गान व स्नेह भोज के साथ सभा विसर्जित हुई | 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like