श्री मंशापूर्ण करणी माता विकास ट्रस्ट के वार्षीक समारोह 24वाँ भंडारा एवं प्रसादी के अवसर पर हज़ारो भक्तजन जयकारा एवं नारों के साथ ध्वजा लिए नाचते गाते माछला मंगरा की पहाड़ी पर पहुच कर माता के दरबार में माथा टेका।
ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक प्रमोद सामर, अध्यक्ष ललित चोपड़ा, उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल झॅंवर, महासचिव चंद्र शेखर कुमावत एवं कोषाध्यक्ष राकेश गृद्या, ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति दो दिवसीय हवन पूजन करणेश्वर महादेव अभिषेक, महाभोग, महाआरती के पश्चात विशाल भंडारा आयोजन में प्रसादी में हजारो श्रद्धालुओं ने जिसमे शहर के अतिरिक्त देश-विदेश के पर्यटकों ने भी भोजन प्रसादी ग्रहण की।
ट्रस्टी दिनेश दवे, सुशील अग्रवाल, दिग्विजय श्रीमाली ने बताया कि प्रातः 05:00 बजे से ही धर्मप्रेमी बंधु बहिन सीडिया चढ़ते हुए करणी माता की जय, जय माता दी, हर-हर महादेव जैसे उद्घोषों के साथ हाथो में केसरिया पताका लिए माता के दर्शन करने पहुचे जहाँ एक-एक कर कतार में लगे श्रद्धालुओं ने करणी माता के दर्शन कर अपने-अपने समूह के साथ हवन पूजा धार्मिक गीतों के साथ नृत्य कर संपूर्ण वातावरण धर्ममय बना दिया इस अवसर पर शहर जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ सहित पदाधिकारी देवी लाल सालवी, अमृत मेनारिया, कनहिया लाल वैष्णव आदि का, अध्यक्ष ललित चोपड़ा एवं मुख्य पुजारी द्वारा तिलक माला उपरना पहनाकर सभी अतिथियों के साथ अभिनंदन किया गया ट्रस्टी एवं प्रबंधन मंडल ने परंपरागत वेश भूषा के साथ पगड़ी साफा पहनकर सभी श्रद्धालुओं का स्वागत अभिनंदन किया।
सहवृति ट्रस्टी डॉ. नरेंद्र देवल, श्यामप्रताप सिंह चारण, मनोज बागोरिया, कपिल चौधरी, अशोक शर्मा, एकलिंगप्रसाद पुरोहित, संजय बजाज, सचिन रोहिड़ा, चिन्मय मेहता, पराग धाभाई, वीरेंद्र राठौड़, प्रदीप कुमावत, यशवंत कसारा ने सम्पूर्ण प्रबंधन एवं व्यवस्था को संभालते हुए समस्त श्रद्धालुओं को तिलक लगाकर भोजन प्रसाद वितरण किया इसी के साथ सम्पूर्ण मार्ग में ध्वज, बैनर, संगीत, काउंटर, पूजा-पाठ, भोजन वितरण, विद्युत व्यवस्था एवं जल व्यवस्था का सफल संचालन किया।